• Sat. Feb 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Priyanka Chaturvedi On Budget,ये मिडिल क्लास की जीत… उद्धव सेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को पसंद आया मोदी सरकार का बजट, कह दी ये बात – uddhav sena mp priyanka chaturvedi liked the modi government budget 2025

Byadmin

Feb 1, 2025


मुंबई: केंद्रीय बजट 2025 में आयकर में मिली बड़ी छूट से शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी खुश दिखी। उन्होंने मोदी सरकार के इस फैसले के स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग पिछले 10 सालों से सरकार से राहत की मांग कर रहा था, जो अब जाकर पूरी हुई है। उनके अनुसार, बीजेपी के मजबूत बहुमत ने सरकार को जनता की मांग सुनने पर मजबूर किया है। बढ़ती महंगाई के दौर में आयकर में छूट से आम लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंनो कहा कि ये मिडिल क्लास की जीत है।
उन्होंने आगे कहा कि ये 240 (लोकसभा में बीजेपी की सीट) का पावर है कि अहंकारी सरकार को मजबूर कर दिया कि उनकी आवाज सुनी जाए। ऐलान से जनता को राहत मिलेगी। आमदनी नहीं बढ़ रही थी, सेविंग नहीं हो रही थी, खर्चा लगातार बढ़ रहा था। अब इनकम टैक्स में छूट से मिडिल क्लास को राहत मिली है, मैं स्वागत करती हूं। इसके अलावा बजट में बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई हैं।

महाराष्ट्र के सीएम ने बताया ड्रीम बजट

12 लाख रुपये तक टैक्स नहीं
बजट पर प्रक्रिया देते हुए सीए राकेश गुप्ता ने बताया कि बजट में 12 लाख रुपये तक की नॉर्मल इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस घोषणा ने मिडिल क्लास का दिल जीत लिया है। मगर, शेयर मार्केट से कैपिटल गेन वालों को इसका लाभ नहीं होगा। टीडीएस और टीसीएस में बतायी गई रियायतें संतोष देने वाली हैं। दो की जगह चार साल तक अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे। इससे लिटिगेशन कम होगा। भारतीय न्याय संहिता की तर्ज पर नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा । बाकी जो छुपा हुआ है, उनके लिए पूरा बजट पड़ना पड़ेगा।

By admin