Psycho Killer Poonam:एमए पास है पूनम, खुद पर युवक का साया होने का करती है दावा…मां ने खोले चौंकाने वाला राज – Psycho Killer Poonam Is An Ma Graduate And Claims To Be Possessed By A Young Man
तीन भतीजियों और अपने बेटे की हत्या करने वाली साइको किलर पूनम को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि पूनम (32 साल) राजनीति शास्त्र में एमए है। पूनम के साइको किलर होने का पता चलने पर उसकी मां सुनीता सदमे में है। आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। उनका कहना है कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटी के नाम के साथ इतना बड़ा अपराध जुड़ेगा।
Trending Videos
2 of 12
साइको किलर पूनम
– फोटो : अमर उजाला
मां ने आगे कहा कि उन्होंने 2019 में बेटी की शादी भावड़ गांव निवासी नवीन के साथ की थी। कुछ दिन तक ठीक रहा, लेकिन बाद में स्थिति बदलती चली गई। पूनम अजीब हरकत करने लगी और उसने कई बार आत्महत्या करने का भी प्रयास किया जिस कारण ससुराल वाले उसे लेकर कैराना के एक तांत्रिक के पास गए थे जहां उसका इलाज चला था। उनका कहना है कि ससुराल में पड़ोस में किसी युवक की मौत हुई थी। पूनम कहती थी कि उस युवक का साया उस पर आ गया। इसी वजह से हरकतें करती है।
शिक्षक बनना चाहती थी पूनम
सुनीता ने बताया कि पूनम पढ़ाई में तेज थी। उसने गांव के देवीलाल कन्या कॉलेज से बीए किया था। इसके बाद करनाल के राजकीय कालेज से राजनीति शास्त्र में एमए किया। वह शिक्षक बनना चाहती थी। इसके लिए उसने समालखा के मनाना गांव के देवीलाल कालेज से बीएड की पढ़ाई की। वह बीएड में प्रथम श्रेणी में पास हुई थी। सुनीता ने बताया कि उनके तीन बच्चों में पूनम सबसे बड़ी है। उससे छोटे उसके दो भाई हैं।
3 of 12
बच्ची जिया को गोद में लेकर बैठी पूनम।
– फोटो : अमर उजाला
जिया की ताई ने खोले चौंकाने वाले राज
चार मासूमों की हत्या के आरोप में जेल भेजी गई साइको किलर पूनम एकादशी के दिन ही बच्ची की हत्या करती थी। छह साल की मासूम विधि को उसने एक दिसंबर को मारा। उस दिन मोक्षदा एकादशी थी। उसकी हरकतें काफी दिन से अजीबो-गरीब थीं। कभी कपड़े जला लेती थी तो कभी पानी पर सिंदूर डालकर देखती रहती थी। वह कैराना के एक तांत्रिक के संपर्क में भी थी। उसके निशाने पर और भी बच्चे थे। वह पहले प्यार दुलार से किसी बच्ची के करीब जाती थी और फिर मौका पाकर उसकी जान ले लेती थी। यह कहना है जिया की ताई पारूल का।
4 of 12
मृतक बच्ची जिया की ताई, मां और ताऊ का बेटा
– फोटो : अमर उजाला
जिया की हत्या करके सो गई
पूनम का मायका पानीपत के सिवाह गांव में है। इसी गांव में उसका चचेरा भाई ( ताऊ का बेटा ) दीपक रहता है। पूनम पर आरोप है कि उसने इसी साल 19 अगस्त को दीपक की दस साल की बेटी जिया की हत्या की। इसके लिए वह दीपक के घर ही रुकी थी। रात में जिया के पास सोई। आधी रात के बाद जिया को उठाकर पशुओं के बाड़े में ले गई।
5 of 12
जिस हौद में जिया का शव मिला था उसे दिखाती ताई पारूल
– फोटो : अमर उजाला
वहां पानी की हौद में डुबोकर मार दिया और वापस आकर चुपचाप सो गई। दीपक और परिजनों ने पूनम पर शक जाहिर किया था लेकिन उसने साफ इन्कार कर दिया और जोर-जोर से रोने लगी। पूनम की मां ने धमकी दी कि अगर झूठा इल्जाम लगने की वजह से बेटी को कुछ हो गया तो वह कानूनी कार्रवाई करेगी। इस धमकी से लोग डर गए और रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।