चंडीगढ़: अमृतसर और बटाला में विस्फोटक पदार्थों से किए गए हमले का प्रमुख आरोपी गुरुवार शाम बटाला में पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया। जैंतीपुर में 15 जनवरी को अमृतसर जिला परिषद के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष के घर पर और 17 फरवरी को बटाला में पुलिस के एक कर्मी के रिश्तेदार के घर के पास विस्फोटक पदार्थ से हमला किया गया था। यह घटनाक्रम गुरुवार को पुलिस की ओर से पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किए जाने के कुछ घंटे बाद हुआ। इसमें इसके दो गुर्गों-बटाला के बुड्ढे दी खुई निवासी मोहित और बटाला के बसरपुरा निवासी विशाल की गिरफ्तारी हुई। पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी हरविंदर रिंदा और अमेरिका में रह रहे आतंकवादी हैप्पी पासिया की ओर से इस मॉड्यूल का संचालन किया जा रहा था।आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई-पाकिस्तान) की ओर से समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जो बटाला में हमलों के लिए जिम्मेदार थे। इसके साथ क्रमशः 15 जनवरी 2025 और 17 फरवरी 2025 को जैंतीपुर और रायमल में किए गए हमले के मामलों को सुलझा लिया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई-पाकिस्तान) की ओर से समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जो बटाला में हमलों के लिए जिम्मेदार थे। इसके साथ क्रमशः 15 जनवरी 2025 और 17 फरवरी 2025 को जैंतीपुर और रायमल में किए गए हमले के मामलों को सुलझा लिया है।
आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी मोहित ने एक सुनसान जगह पर हथियार और गोला-बारूद छिपाया था, जिसकी बरामदगी के लिए उसे ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी और पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। सिंह ने बताया कि इस दौरान घायल हुए आरोपी को बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।