• Mon. Aug 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Puri Girl Body Brought From Delhi To Odisha – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 4, 2025


ओडिशा के पुरी की 15 वर्षीय लड़की का शव रविवार रात को दिल्ली से राज्य लाया गया। उसकी दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान शनिवार शाम मौत हो गई थी। एम्स दिल्ली में पोस्टमार्टम के बाद, लड़की का शव दिल्ली से एक सेवा विमान से लाया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, नाबालिग लड़की का शव बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा, जहां से उसका शव पुरी जिले के बलंगा स्थित उसके पैतृक गांव ले जाया गया।

 

उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने अर्पित की पुष्पांजलि

अधिकारी के अनुसार, लड़की का शव हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा और स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने उसके पिता को सांत्वना दी और उसे पुष्पांजलि अर्पित की। 

19 जुलाई को बदमाशों ने लगाई थी आग

गौरतलब है कि 19 जुलाई को बलंगा में अज्ञात तीन बदमाशों ने कथित तौर पर 15 वर्षीय लड़की को आग लगा दी थी। 70 फीसदी झुलसी हालत में उसे पहले पिपिली सीएचसी, फिर भुवनेश्वर एम्स और अंत में एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाया गया था। 14 दिनों तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद शनिवार शाम को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। 

लड़की के पिता ने आत्महत्या का किया था दावा

नाबालिग की मौत के कुछ घंटों बाद, ओडिशा पुलिस ने दावा किया कि इस घटना में कोई और शामिल नहीं था। पुलिस ने अपील की थी कि इस मामले पर कोई सनसनीखेज बयान न दिया जाए। लड़की के पिता ने भी एक वीडियो जारी कर दावा किया कि मानसिक परेशानी के कारण उसने आत्महत्या की।

पुलिस गवाह के परिवार को धमका रही: बीजद सांसद

ओडिशा पुलिस के मामले में कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं होने के बयान पर बीजद सांसद सुलता देव ने पुलिस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुलिस गवाह के परिवार को कुछ न कहने के लिए धमका रही है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस क्या दबाने की कोशिश कर रही है? अगर कोई और शामिल नहीं है, तो पिछले 15 दिनों से जांच क्यों चल रही थी? भाजपा की डबल इंजन सरकार किसी को न्याय नहीं देती। ओडिशा सुरक्षित नहीं है।’

 

संबंधित वीडियो



By admin