पुष्पा 2 के रिलीज होने के बाद से एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। संध्या थिएटर में हुई महिला की मौत के बाद ये मामला और गंभीर होता जा रहा है। अब कांग्रेस एमएलसी चिंतापंडु नवीन ने भी पुष्पा 2 फिल्म के अभिनेताओं निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ राचकोंडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि फिल्म में पुलिस का अपमान किया गया है।
पीटीआई, हैदराबाद। पुष्पा 2 के रिलीज होने के बाद से अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं। चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। इस दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय पुत्र घायल हो गया था।
कांग्रेस MLC ने की पुलिस में शिकायत
मामले में ताजा जानकारी के अनुसार, कांग्रेस एमएलसी चिंतापंडु नवीन (थीनमार मल्लन्ना के नाम से जाना जाता है) ने फिल्म पुष्पा 2 के अभिनेताओं, निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ राचकोंडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
अपनी शिकायत में नवीन ने कहा है कि इस फिल्म में पुलिस अधिकारियों का अपमान करने वाले दृश्य शामिल हैं।
इस सीन पर मचा बवाल
हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को भेजा नोटिस
बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने उन्हें एक नया नोटिस जारी किया है। मंगलवार को उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। चिक्कड़पल्ली पुलिस ने उन्हें पेशी के लिए बुलाया है। एक्टर की कानूनी टीम को ये नोटिस भेजा गया है।
वहीं, अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर घटना के सिलसिले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं।
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun reaches Chikkadpally police station in Hyderabad to appear before the police in connection with the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/EjTvyN9eTi
— ANI (@ANI) December 24, 2024
अल्लू अर्जुन के घर में फेंके गए थे टमाटर
बता दें कि रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी की ज्वाइंट एक्शन कमेटी (ओयू-जेएसी) का सदस्य होने का दावा करने वाले प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अल्लू अर्जुन के आवास पर गमले और कुछ अन्य चीजें तोड़ दी थी। वे भगदड़ में मारी गई महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना की निंदा की है और पुलिस को कानून-व्यवस्था के मामले में सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को प्रदर्शनकारी अल्लू अर्जुन के आवास पर पहुंच गए थे। उनमें से एक परिसर की दीवार पर चढ़ गया और अंदर टमाटर फेंकने लगा। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे उतारने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने वहां रखे गमले तोड़ दिए। उन्होंने अभिनेता के खिलाफ नारेबाजी भी की और महिला के स्वजन के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता की मांग की।यह भी पढ़ें- तोड़फोड़ के बाद बढ़ाई गई अल्लू् अर्जुन के घर की सुरक्षा, राजनीति हुई तेज; भाजपा सांसद ने लगाया बड़ा आरोप
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप