सीओ ने मामला कराया शांत
पुलिस ने रिटायर फौजी इंदल सिंह से अभद्रता शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों से पुलिस के साथ मारपीट भी की। इसमें पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फट गई थी। मामला ज्यादा बढ़ता देख इस बात की सूचना पहुंचने पर डलमऊ सीओ अरूण कुमार नौहवार ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।
सवर्ण आर्मी ने एसपी कार्यालय का किया घेराव
घुरवारा पुलिस चौकी इंचार्ज और कोतवाली प्रभारी पर रिटायर फौजी के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप है। सवर्ण आर्मी ने एसपी कार्यालय पहुंच कर डलमऊ कोतवाली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी को दिए ज्ञापन में घोरवारा चौकी इंचार्ज और कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए।
पूर्व फौजी मामले में अखिलेश यादव का तंज
रिटायर्ड फौजी पर हमले को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा। एक्स पर अखिलेश लिखा कि सेना में मेडल पाए एक पूर्व फौजी के साथ उत्तर प्रदेश में हिंसक व्यवहार किया गया है, ये घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है। मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) कम से कम फौजियों के सम्मान में तो न्याय करें। आगे अखिलेश यादव ने लिखा कि, देखना है पूरा थाना सस्पेंड होता है या फिर उस पर बुलडोजर चलाया जाता है।