• Thu. Aug 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Rahul Gandhi Has Tea With ‘dead’ Voters From Bihar, Thanks Ec For Experience – Amar Ujala Hindi News Live – Sir:राहुल गांधी का दावा

Byadmin

Aug 13, 2025


कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज बिहार के कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात की है जिनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कथित तौर पर इस आधार पर मतदाता सूची से हटा दिया गया कि उनकी मौत हो चुकी है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर से संबंध रखने वाले कुछ लोगों ने आज उनसे मुलाकात की। जिनसे मुलाकात का वीडियो राहुल गांधी ने एक्स पर साझा किया है।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: ‘अजित पवार भाजपा छोड़ें तो फिर से साथ आने पर हो सकता है विचार’, रोहित पवार का बयान

‘अनोखे अनुभव के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद’

राहुल गांधी ने इस वीडियो साझा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- जीवन में बहुत दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था। इस अनोखे अनुभव के लिए, धन्यवाद चुनाव आयोग! राहुल गांधी ने बिहार के सात मतदाताओं के एक समूह ने अपने आवास पर मुलाकात की। इन लोगों ने अपने अनुभव साझा किए कि कैसे चुनाव आयोग ने उन्हें “मृत” घोषित कर दिया और उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए।


राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया चुनाव आयोग सूचना नहीं देना चाहता है क्योंकि अगर सूचना दे देगा तो उसका पूरा ‘गेम’ खत्म हो जाएगा। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता संजय यादव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आयोग को बताना चाहिए कि जिन 36 लाख मतदाताओं के स्थानांतरित होने की बात की गई है, वो कौन हैं।

वहीं इसके बाद में एक बयान में, कांग्रेस पार्टी ने कहा कि बिहार के सात मतदाता, जो पूरी तरह जीवित हैं, ने आज राहुल गांधी के साथ चाय पी, जबकि चुनाव आयोग की एसआईआर सूची में उन्हें “मृत” बताया गया था। इन मतदाताओं के नाम राम इकबाल राय, हरेंद्र राय, लालमुनि देवी, वचिया देवी, लालवती देवी, पूनम कुमारी और मुन्ना कुमार, सभी तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर से हैं। ‘एसआईआर के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बावजूद उन्हें मतदाता सूची से हटा दिया गया है।’

यह भी पढ़ें – Maharashtra: बॉम्बे हाई कोर्ट में तीन एडिशनल जजों की नियुक्ति, भाजपा की एक पूर्व प्रवक्ता भी हैं शामिल

यह कोई लिपिकीय त्रुटि नहीं है- कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा, ‘चुनाव आयोग ने उन लोगों की सूची सार्वजनिक रूप से प्रकाशित नहीं की है जिन्हें उसने मृत, प्रवासी आदि घोषित किया है। जमीनी स्तर पर हमारी टीमें इन लोगों की पहचान केवल इसलिए कर पाईं क्योंकि वे अनौपचारिक रूप से दो-तीन मतदान केंद्रों की चुनाव आयोग की आंतरिक रिपोर्ट प्राप्त करने में कामयाब रहीं।’ इसमें आगे कहा गया है कि ये सात मतदाता निर्वाचन क्षेत्र के दो-तीन मतदान केंद्रों के ‘अन्यायपूर्ण’ रूप से हटाए गए मतदाताओं का एक छोटा सा हिस्सा हैं। ‘यह कोई लिपिकीय त्रुटि नहीं है – यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक मताधिकार से वंचित करने का मामला है।’ कांग्रेस ने कहा, ‘बंगलूरू में ‘वोट चोरी’ का पर्दाफाश होने के बाद, यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार एसआईआर प्रक्रिया में भी समझौता किया गया है। जब जीवित लोगों को मृत घोषित कर दिया जाता है, तो लोकतंत्र को ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है।’



By admin