दिल्ली में शुक्रवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई। बारिश के दौरान तेज हवाएं भी चली। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इस बीच IMD ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया। जिसमें कहा गया कि आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली एनसीआर से सटे कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। शनिवार को यूपी के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत आस पास के क्षेत्रों में शुक्रवार दिन में जहां भीषण गर्मी देखने को मिली। वहीं, शाम के समय झमाझम बारिश के कारण तापमान में अचानक कमी देखने को मिली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
इस बीच मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। ताजा अलर्ट के अनुसार, आने वाले तीन घंटों के भीतर दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।
कहां-कहां बारिश का अनुमान?
अगले तीन घंटों में अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, जी.बी.नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर जिलों और आसपास के इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
दिल्ली में झमाझम बारिश
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम अचानक मौसम बल गया। देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण तापमान में काफी कमी देखने को मिली है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इससे पहले शुक्रवार दिन में तीखी धूप खिली रही। तापमान में भी अधिक रहा, जिससे सड़कों पर निकलने से पहले लोगों को सोचना पड़ा।
यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आंधी-पानी और वज्रपात का प्रकोप देखने को मिल सकता है। IMD के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण शुक्रवार रात और शनिवार को कई जिलों में गरज-चमक से साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में हीट वेव का अलर्ट
उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी-तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में देश के पश्चिमी हिस्से को 20 अप्रैल तक लू से मुक्ति मिलने की संभावना नहीं है। हिमालयी क्षेत्र एवं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ तूफान, बिजली चमकने एवं तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद एवं हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Monsoon Update: दिल्ली से यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश, कई जगह प्री-मानसून का अनुमानयह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में भारी बारिश; गर्मी से मिली राहत
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप