• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Raj Kumar Thapa,उमर अब्दुल्ला संग की ब्रीफिंग, कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तानी हमले में मौत, जानें राजौरी के ADDC राजकुमार थापा कौन – who was rajkumar thapa rajouri additional deputy commissioner killed after pakistani shell hits house

Byadmin

May 10, 2025


श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। राजौरी जिले में शनिवार की सुबह पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी हुई। इस गोलाबारी में एक बड़े सरकारी अफसर की जान चली गई। दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के ADC (एडिशनल डिप्टी कमिश्नर) राज कुमार थापा अपने घर में थे। तभी एक गोला उनके घर पर आकर गिरा। इससे उन्हें बहुत चोटें आईं। उनके दो कर्मचारी भी बुरी तरह घायल हो गए।

तीनों को तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां राज कुमार थापा ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों का कहना है कि बाकी दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। आईएएस राज कुमार थापा के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।

सीएम के साथ एक दिन पहले ही मीटिंग में हुए थे शामिल

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने थापा की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राजौरी से बहुत बुरी खबर आई है। हमने J&K एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज के एक समर्पित अफसर को खो दिया है। कल ही वे डिप्टी CM के साथ जिले में थे और मेरी ऑनलाइन मीटिंग में भी शामिल हुए थे।

पाकिस्तान के लिए गुस्सा

राजौरी में हुई इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। लोग ADC राज कुमार थापा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। घायल कर्मचारियों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की जा रही है। सरकार ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि पाकिस्तान की ओर से यह कायराना हरकत की गई है। सरकार घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। साथ ही, मृतक के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है।

राज कुमार थापा आईएएस का जन्म 28 अप्रैल 1971 को हुआ था। वह अभी राजौरी में तैनात थे। वह एमबीबीएस करने के बाद ब्यूरोक्रेसी में आए थे। उन्हें

By admin