• Mon. Apr 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Raj-Uddhav Thackeray: राज ठाकरे को जवाब देने से पहले उद्धव ने पत्नी से परमिशन ली थी क्या? BJP नेता नितेश राणे का तीखा सवाल – bjp nitesh rane sharp question did uddhav thackeray seek wife rashmi permission before joining hands with raj thackeray

Byadmin

Apr 20, 2025


मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नितेश राणे ने रविवार को राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की खबरों को तीखी प्रतिक्रिया दी है। नितेश राणे ने सवाल किया कि क्या शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के उस बयान पर प्रतिक्रिया देने से पहले पत्नी रश्मि ठाकरे से सलाह ली थी। इससे दोनों चचेरे भाइयों के बीच सुलह की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल पिछले कुछ दिन पहले राज और उद्धव ने संभावित सुलह की अटकलों को हवा दी है और ऐसे बयान दिए हैं जिनसे संकेत मिलता है कि वे “मामूली मुद्दों” को नजरअंदाज करके महाराष्ट्र और मराठी ‘मानुष’ के हित में हाथ मिला सकते हैं।रश्मि ठाकरे पर लगाया गंभीर आरोप
नितेश राणे ने एक हिंदी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि आपको उद्धव ठाकरे से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने मनसे के साथ हाथ मिलाने से पहले रश्मि ठाकरे की अनुमति ली है। ऐसे फैसलों में उनकी राय अधिक मायने रखती है। मंत्री ने आरोप लगाया कि यह रश्मि ठाकरे ने ही राज ठाकरे को शिवसेना से बाहर निकालने में मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि उस समय दोनों चचेरे भाइयों के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं था।

‘हम किसी गठबंधन से चिंतित नहीं’
शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक साथ आने की संभावना पर राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने जोरदार जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम उनके बीच किसी गठबंधन को लेकर चिंतित नहीं हैं।

उद्धव-राज में कैसी सुलह?दरअसल मनसे नेता राज ठाकरे और उनके चचेरे भाई और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच संभावित राजनीतिक सुलह की चर्चा है। इन चर्चाओं को उस समय बल मिला, जब दोनों के बयानों से संकेत मिला कि वे मामूली मुद्दों को नजरअंदाज कर सकते हैं और लगभग दो दशक के अलगाव के बाद हाथ मिला सकते हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि उनके पिछले मतभेद मामूली हैं और मराठी मानुष के व्यापक हित के लिए एकजुट होना कोई मुश्किल काम नहीं है। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह छोटी-मोटी बातों और मतभेदों को नजरअंदाज करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि महाराष्ट्र के हितों के खिलाफ काम करने वालों को कोई महत्व नहीं दिया जाए। उद्धव का इशारा राज ठाकरे की ओर से अपने घर पर शिवसेना प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मेजबानी करने की ओर था। (इनपुट भाषा)

By admin