रोजगार सहायक ने भेजे अश्लील मैसेज
नगर पालिका में काम कर रही मेट के भाई ने बताया कि कल रात करीब 10 बजे रूपवास नगर पालिका में तैनात रोजगार सहायक दिनेश चंद ने मेरी बहन को अश्लील मैसेज किये। साथ ही कुछ अश्लील वीडियो भेजे। मेरी बहन ने इसके बारे में मुझे बताया। इसके बाद में नगर पालिका पहुंचा और, वहां मौजूद लोगों और अधिकारियों को रोजगार सहायक द्वारा किए गए मैसेज दिखाए। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और रोजगार सहायक दिनेश चंद को थाने ले जाया गया।
भरतपुर जिले की रूपवास नगर पालिका में रोजगार सहायक ने संविदा पर काम कर रही नगर पालिका कर्मचारी को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे, जिसके बाद युवती ने चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है pic.twitter.com/G0Bv25qixS
— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) May 14, 2025
पुलिस बोली- दिनेश चंद को थाने लाया गया
रूपवास SHO पन्ना लाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर पालिका में कोई विवाद हो रहा है। जाकर पता किया तो, दिनेश चंद किसी का विवाद होना पाया गया। जिसके बाद दिनेश चंद को थाने लाया गया। दूसरे पक्ष ने अभी तक दिनेश चंद के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। नगर पालिका के EO योगेश पिप्पल ने बताया कि सूचना मिली है कि नगर पालिका के रोजगार सहायक ने किसी लड़की को गलत मैसेज किये हैं। जिसके बाद तुरंत प्रभाव से रोजगार सहायक दिनेश चंद को भरतपुर नगर निगम के लिए रिलीफ कर दिया गया। दिनेश चंद संविदा पर काम कर रहा था।