• Tue. Feb 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Rajasthan: राजस्थान: मूंछ काटने के बदले 11 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है पंचायत के फ़ैसले का पूरा मामला

Byadmin

Feb 3, 2025


राजस्थान का करौली ज़िला

इमेज स्रोत, BBC/Mohar Singh Meena

इमेज कैप्शन, पंचायत के फ़रमान पर 11 लाख रुपये करीरी गांव के प्रतिनिधियों को देते हुए रोंसी गांव के पंच पटेल

राजस्थान में करौली ज़िला इन दिनों एक महापंचायत के फ़ैसले की वजह से चर्चा में है.

27 जनवरी को महापंचायत ने यहां के रोंसी गांव के एक परिवार पर 11 लाख रुपये जुर्माना लगाने का फ़रमान सुनाया था.

जुर्माने की वजह- रोंसी गांव से 40 किलोमीटर दूर स्थित करीरी गांव के एक परिवार का अपमान और उसके एक सदस्य की जबरन मूंछें और बाल काटने का आरोप

15 दिन में जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर पूरे गांव को समाज से बहिष्कृत करने की भी चेतावनी दी गई. पंचायत के फ़रमान के दबाव में रोंसी गांव के इस परिवार ने 30 जनवरी को 11 लाख रुपये जमा करा दिए.

By admin