• Wed. May 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Rajasthan Acb Action,राजस्थान: रजिस्ट्री के नाम पर मांगी रिश्वत, कोटा में ACB ने तहसीलदार और गार्ड की खोल दी परतें – kota chechat tehsildar caught red-handed taking a bribe of 25 thousand home guard also arrested

Byadmin

May 14, 2025


कोटा: प्रदेश में लगातार एसीबी की ओर से प्रदेशभर मे लगातार कार्रवाई कर रही है। आज कोटा जिले में एसीबी की स्पेशल यूनिट ने ट्रेप की कार्रवाई करते चेचट के तहसीलदार भरत कुमार यादव को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। साथ ही एसीबी ने होमगार्ड दिनेश कुमार को भी दबोचा।

भूमि कन्वर्जन के बदले ली रिश्वत

जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट ने कार्रवाई की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा स्पेशल यूनिट को परिवादी ने एक लिखित शिकायत दी थी। उसमें परिवादी ने कहा था क्रय की गई भूमि को औद्योगिक भूमि में कनर्वजन व समर्पण करवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार कार्यालय चेचट व एसडीएम कार्यालय रामंगजमंडी में ऑन लाईन अप्लाई किया था। कई दिनों से पेडिंग रखकर चेचट तहसीलदार रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

इस पर एसीबी रेंज कोटा के उप महानिरीक्षक शिवराज मीणा के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया। चेचट तहसीलदार भरत कुमार यादव द्वारा भूमि कनर्वजन / नामान्तरण करण करने के लिए 25 हजार रूपये की मांग कर अपने होम गार्ड दिनेश को देने के लिए कहने की पुष्टी होने पर ट्रेप कार्रवाई के लिए प्लानिंग की।

25 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा

तहसीलदार के कहने पर होम गार्ड दिनेश कुमार द्वारा तहसीलदार के लिए 25 हजार रूपये परिवादी से लेने पर तहसीलदार भरत यादव व दिनेश कुमार को 25 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों डिटेन कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया। राजस्थान एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की कार्यवाही जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधित 2018) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By admin