• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Rajasthan Budget 2025 Live Finance Minister Diya Kumar Present Budget Annoucements Cm Bhajanlal News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 19, 2025


10:43 AM, 19-Feb-2025


रफीक खान
– फोटो : अमर उजाला

  • कांग्रेस विधायक रफीक खान पहुंचे विधानसभा 

  • मीडिया से विधायक रफीक खान हुए रूबरू

  • बोले, हमारी विधायक दल की बैठक है अभी 

  • हमारा गतिरोध जारी है 

  • सरकार के एक मंत्री ने आरोप लगाए 

  • खुद की सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए 

  • हम सभी बैठक में इस बारे में चर्चा करेंगे

  • विधानसभा के अंदर दूसरा कार्य दिवस बड़ा ही शर्मसार रहा 

  • नेता प्रतिपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलना चाहते थे, लेकिन सत्ता पक्ष के साथियों ने सुनवाई नहीं की 

  • हमने तो मुद्दा उठाया, सरकार पर आरोप तो उनके मंत्री ने ही लगाया है

10:39 AM, 19-Feb-2025


विधानसभा पहुंचीं दीया कुमारी
– फोटो : अमर उजाला

Rajasthan Budget 2025: विधानसभा पहुंचीं दीया कुमारी

वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करने के लिए राजस्थान विधानसभा पहुंच चुकी हैं। कुछ ही देर में बजट पेश होगा। दीया कुमारी ने कहा कि अभी बस इंतजार करिए, काफी कुछ मिलने वाला है।

 

10:36 AM, 19-Feb-2025

Rajasthan Budget 2025: राज्य के बजट पर राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है, भाजपा में आंतरिक संघर्ष चरम पर है। एक मंत्री को अनुशासनहीनता के आधार पर कारण बताओ नोटिस दिया गया था, और वह बदले में आरोप लगा रहे हैं कि सीएम उनके फोन टैप कर रहे हैं। राज्य से संबंधित कई मुद्दे हैं। अंग्रेजी माध्यम के स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि हम इसका (विधानसभा में) विरोध करेंगे। पिछले बजट में 70 फीसदी से अधिक घोषणाएं अधूरी हैं। ऐसा नहीं था अच्छा बजट…तो देखते हैं…उनकी अंदरूनी खींचतान राज्य के लिए अच्छी नहीं है।

10:35 AM, 19-Feb-2025

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है, बजट राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। राज्य का बजट आज पेश किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि यह एक अच्छा बजट होगा, राज्य के हित में और युवाओं, महिलाओं, किसानों और राज्य की समृद्धि के लिए लक्ष्य होगा। पिछली बार राजस्थान के लोगों पर टैक्स का बोझ डाला गया था, इसे कम किया जाना चाहिए। जो घोषणाएं सरकार पहले ही कर चुकी है, उनके लिए प्रावधान किया जाना चाहिए। पिछले बजट में 50 फीसदी घोषणाएं लागू नहीं की गई हैं। इसलिए, यह होना चाहिए ऐसा नहीं होगा। मुझे उम्मीद है कि इस बार राज्य के हित में अच्छा बजट आएगा।

10:33 AM, 19-Feb-2025

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल कहते हैं, आज डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार का अपना दूसरा बजट पेश करेंगी। हमारा बजट पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उल्लिखित सभी चार वर्गों महिलाओं, युवाओं, किसानों और बेरोजगारों पर केंद्रित होगा। मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार लुभावनी घोषणाओं में विश्वास नहीं करती है, जमीन पर काम किया जाता है। बजट में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि 2047 तक राजस्थान कैसे विकसित और समृद्ध हो। हम दीर्घकालिक योजनाओं में विश्वास करते हैं, हम चाहते हैं कि भारत बने। अमृत काल में विश्वगुरु, इसी तरह हम चाहते हैं कि राजस्थान सबसे विकसित राज्य बने।

10:30 AM, 19-Feb-2025

Rajasthan Budget 2025 Live: ‘जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा बजट’

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने कहा, पिछले बजट की पूरे राजस्थान में सराहना हो रही है। पहले घोषणा होती थी, धरातल पर नहीं उतरता था। आज जो बजट पेश होगा, वो राजस्थान की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट होगा। आज के बजट में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। हम जब जिम्मेदारी से कह रहे हैं, हमारी सरकार फोन टैपिंग नहीं करवा रही। देशी कहावत है, लालाजी की रीड़ विपक्ष भी ऐसी ही रीड़ लेकर बैठा है।

10:26 AM, 19-Feb-2025


डिप्टी सीएम दीया कुमारी
– फोटो : सोशल मीडिया

Rajasthan Budget 2025: दीया कुमारी का बयान 

राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी का कहना है, बहुत अच्छा और ऐतिहासिक बजट पेश होने जा रहा है। इसमें प्रदेश की जनता के लिए कई सौगातें होने वाली हैं। ये सिर्फ घोषणाएं नहीं होंगी, हम जो घोषणा करेंगे उसे लागू करेंगे, यह सर्वसमावेशी बजट होगा।

 

10:21 AM, 19-Feb-2025

बजट में ये हो सकती हैं घोषणाएं

  • जल जीवन मिशन के तहत बचे हुए लाखों ग्रामीण घरों में पानी कनेक्शन 

  • दिन में बिजली और बकाया कृषि कनेक्शन जारी करने की घोषणा

  • महिलाओं के लिए चुनिंदा सेवाओं में 50 फीसदी आरक्षण संभव

  • हर जिले में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की घोषणा

  • नए फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने की संभावना। भूमि थाना और भूमि कोर्ट खोलने की संभावना

  • नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा की संभावना

  • छोटे उद्योगों के लिए कर्ज की सुविधा

  • किसानों से गोबर और गोमूत्र खरीदने की योजना लाना

  • पर्यटन और कला संस्कृति को बढ़ावा देने की घोषणा

  • आदिवासी इलाके में वंचितों को जमीन के पट्टे, वन अधिकार कानून के अंतर्गत घुमंतू परिवारों को मुफ्त पट्टे

  • रूफ टॉप सोलर पॉलिसी के अंतर्गत छूट बढ़ाई जा सकती है

  • जयपुर में मेट्रो के विस्तार की घोषणा

  • आईआईटी की तरह Rit की घोषणा संभव

  • राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए एमओयू के लिए जमीन आवंटन की नीति

10:15 AM, 19-Feb-2025

Rajasthan Budget 2025 Live: कांग्रेस विधायक दल की बैठक

  • विपक्ष ने एक बार फिर दिए संकेत
  • सदन में फोन टैपिंग का मुद्दा उठाने के हक में कांग्रेस कांग्रेस विधायक दल के सचेतक रफीक खान ने मीडिया को दिए संकेत
  • बजट पढ़ने से पहले विपक्ष करेगा फोन टैपिंग के मामले में व्यवस्था की मांग
  • सदन में रणनीति को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक

10:12 AM, 19-Feb-2025

Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दीया कुमारी पहुंची आराध्य गोविंद देवजी मंदिर

वित्त मंत्री दीया कुमारी आराध्य गोविंद देवजी मंदिर पहुंची। बजट पेश करने से पहले आराध्य गोविंद के दरबार में हाजिरी लगाई। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी पूजा अर्चना कर आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में श्रृंगार झांकी में दर्शन किया।



By admin