Jodhpur House Blast: जोधपुर के हरढाणी कस्बे में विवाह की तैयारियों के दौरान गैस सिलेंडर फटने से 11 लोग घायल हुए। वेल्डिंग की चिंगारी से सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जबकि बाकी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
Rajasthan House Blast: शादी की खुशियों के बीच घर में हुआ विस्फोट, सिलेंडर के टुकड़ों से 11 लोग घायल; तीन गंभीर