{“_id”:”678f9bac58456826be04f56c”,”slug”:”rajasthan-master-and-teacheress-who-indulged-in-orgies-in-chittorgarh-school-sacked-from-job-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan: स्कूल में रंगरलियां मनाने वाले मास्टर-मास्टरनी नौकरी से बर्खास्त, जांच में हुआ बड़ा खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिक्षक की अश्लील हरकत – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर वायरल हुए चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल के अश्लीलता फैलाने वाले वीडियो के मामले में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे शिक्षक और शिक्षिका को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। विभाग ने इसके लिए दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। वहीं, एक दिन पूर्व ही दोनों के खिलाफ गंगरार पुलिस थाने में जिला शिक्षा अधिकारी ने फौजदारी मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था।
Trending Videos
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ के गंगरार उपखंड क्षेत्र में स्थित राजकीय विद्यालय सालेरा विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। इसमें विद्यालय समय में ही प्राचार्य कक्ष में अति अश्लील हरकतें करते कैमरे में कैद होने वाले कार्यवाहक प्राचार्य अरविंद व्यास व महिला शिक्षक को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र शर्मा ने मामले की जांच के लिए बनी उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट के बाद उच्च अधिकारियों से चर्चा कर एक आदेश जारी कर दोनों को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया।
आदेश में लिखा है कि सोमवार को दोनों आरोपित जांच समिति के समक्ष पेश हुए। इसमें उनसे घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया। आरोपित व्यास ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया, जबकि महिला शिक्षक ने वीडियो में खुद का होना तो स्वीकार किया। लेकिन वीडियो के घटनाक्रम को एडिट बताया। जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद बिल्कुल सही पाया गया है। इसके बाद ही दोनों के विरुद्ध गंगरार थाने पर सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने का प्रकरण विभाग की ओर से दर्ज करवाया गया है।
गौरतलब है कि आरोपित शिक्षक अरविंद व्यास संयुक्त कर्मचारी महासंघ का प्रदेशाध्यक्ष है और सत्ताधारी भाजपा व नेताओं के बेहद करीबी हैं। नेतागिरी के चलते ही यह जिस स्कूल में घटना हुई, वहां पिछले चौदह साल से कार्यवाहक प्राचार्य बना हुआ है और मूल पद पर किसी को भी नियुक्त नहीं होने दिया। इधर, गंगरार पुलिस थाने में दर्ज फौजदारी प्रकरण के मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है।