• Sun. May 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश और आंधी ने बदला मौसम, आज से नौतपा शुरू, जानें मौसम का अलर्ट – rain and storm changed the weather in rajasthan nautapa starts from today know weather alert

Byadmin

May 25, 2025


जयपुर: भीषण गर्मी के बीच आज रविवार 25 मई से नौतपा शुरू हो गए हैं। 9 दिन तक चलने वाले नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इन दिनों सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है। 25 मई से शुरू हुए नौतपा 2 जून तक चलेंगे। इन नौ दिनों सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने राजस्थान के सभी पश्चिमी जिलों में भीषण गर्मी और तेज लू चलने की चेतावनी जारी की है। साथ ही जयपुर सहित राज्य के अन्य कई जिलों में तेज अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीती रात को कई जिलों में बारिश भी हुई जिससे गर्मी से मिली है। तेज गर्मी के बीच आज कई जिलों में बारिश राहत देने जा रही है।

बारिश ने जयपुर सहित कई जिलों में दी गर्मी से राहत

शनिवार 24 मई को प्रदेश के कई जिलों में दिन के समय भीषण गर्मी पड़ी लेकिन दोपहर बाद मौसम बदलने लगा। शाम से लेकर देर रात तक जयपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर शुरू हुआ। इससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। सीकर और जोधपुर में ओले भी गिरे। साथ ही जयपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर और जैसलमेर में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज गर्मी पड़ेगी और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।

जयपुर की सुबह सुहानी

गर्मी के इन दिनों में सुबह करीब साढ़े पांच बजे सूर्योदय होता है। सूर्योदय के साथ ही पिछले कई दिनों से तीखी धूल खिल जाती है लेकिन आज रविवार को जयपुर में सुबह साढ़े 7 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। आसमान में बादल छाए हुए हैं और हवा में मिट्टी के कणों की वजह से धूप नहीं आ सकी। सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम सुहाना हो रहा है। आज ऐसा लग ही नहीं रहा कि यह मौसम गर्मी का है। जयपुर में बीती रात को तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। हालांकि बारिश का दौर धीमा था लेकिन मौसम ठंडा हो गया। लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

शनिवार को गर्मी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

शनिवार को प्रदेश में प्रचंड गर्मी का दौर रहा। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया। बाड़मेर में सर्वाधिक 47.6 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 47.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। बीकानेर, फलोदी, लूणकरणसर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, जालोर, कोटा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, वनस्थली और पाली में भी तापमान हाई रहा। इन सभी शहरों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। बीकानेर में तो 46.6 डिग्री सेल्सियस और फलोदी में 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान यहां देखें

बाड़मेर में 47.6 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 47.0 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 46.6 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में 46.4 डिग्री सेल्सियस
लूणकरणसर में 45.1 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 45.0 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 45.0 डिग्री सेल्सियस
गंगानगर में 44.6 डिग्री सेल्सियस
जालौर में 44.4 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 44.3 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 44.2 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली में 44.1 डिग्री सेल्सियस
पाली में 44.1 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 43.5 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 43.1 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 43.0 डिग्री सेल्सियस
दौसा में 42.7 डिग्री सेल्सियस
अंता बारा में 42.5 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 42.4 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 42.1 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 42.0 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 42.0 डिग्री सेल्सियस
झुंझुनूं में 41.6 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियस
संगरिया 40.2 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 40.0 डिग्री सेल्सियस
प्रतापगढ़ में 39.8 डिग्री सेल्सियस
करौली में 39.6 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 35.0 डिग्री सेल्सियस

By admin