• Fri. Aug 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Raksha Bandhan 2025 Bhadra And Rahukal Time Know Kya Hai Rakhi Ka Shubh Muhurat – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 8, 2025



Raksha Bandhan 2025: सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर राखी का त्योहार मनाया जाता है। यह दिन भाई-बहनों के प्रेम, रिश्ते, विश्वास और उनकी ताकत को समर्पित है। इस दिन सभी बहनें अपने भाई की तरक्की और सुखी जीवन की कामना करते हुए उसे राखी बांधती हैं। इस दौरान भाई भी बहन के प्रेम-सम्मान को स्वीकार करते हुए उसे जीवन भर रक्षा का वचन देता है। यह दिन रिश्तों सहित घर-परिवार और समाज में भी खुशियों की लहर लेकर आता है। रक्षाबंधन न केवल भारत का मुख्य पर्व है बल्कि कई अन्य देशों में भी इसकी खास रौनक देखने को मिलती हैं। इस वर्ष 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन भद्रा, राहुकाल और राखी बांधने का शुभ समय क्या होगा, आइए जानते हैं।

loader




Trending Videos

Raksha Bandhan 2025 bhadra and rahukal time know kya hai rakhi ka shubh muhurat

Raksha Bandhan 2025
– फोटो : Adobe stock


रक्षाबंधन तिथि 2025

पंचांग के मुताबिक इस साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो रही है। यह तिथि 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए 9 अगस्त 2025 शनिवार को रक्षाबंधन है।


Raksha Bandhan 2025 bhadra and rahukal time know kya hai rakhi ka shubh muhurat

Raksha Bandhan 2025
– फोटो : adobe stock


राखी पर कब तक रहेगी भद्रा ?

ज्योतिषियों की मानें तो इस साल राखी पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। दरअसल, सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर भद्रा सूर्योदय से पहले खत्म हो जाएगी। यह 8 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी। इसका समापन अगले दिन सुबह 1 बजकर 52 मिनट पर है। इस दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर होगा। यही कारण है कि रक्षाबंधन पर भद्रा का साया मान्य नहीं होगा।


Raksha Bandhan 2025 bhadra and rahukal time know kya hai rakhi ka shubh muhurat

Raksha Bandhan 2025
– फोटो : adobe stock


क्या है राहुकाल का समय ?

रक्षाबंधन पर राहुकाल सुबह 9 बजकर 07 मिनट से शुरू होगा। यह सुबह के 10 बजकर 47 मिनट तक बना रहेगा। इसलिए आप इस बीच भाई को राखी बांधने से बचें। ज्योतिषियों के मुताबिक राहुकाल में गृह प्रवेश, मुंडन, शुभ काम, यात्रा और खरीदारी जैसे कार्यों को करने से बचना चाहिए। इससे समस्याएं पैदा हो सकती हैं।


Raksha Bandhan 2025 bhadra and rahukal time know kya hai rakhi ka shubh muhurat

Raksha Bandhan 2025
– फोटो : adobe stock


रक्षाबंधन 2025 शुभ मुहूर्त और योग

इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू हो रहा है, जो दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। अब चूंकि सुबह के 9 बजकर 7 मिनट से लेकर 10 बजकर 47 मिनट तक राहुकाल रहेगा, इसलिए आप इस समय को छोड़कर अन्य अवधि में अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।


By admin