
ऋतुराज गायकवाड़
– फोटो : ruutu.131
विस्तार
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा दौर के पहले दिन देशभर में खेले जा रहे मुकाबलों में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़, तमिलनाडु के विमल खुमार और प्रदोष रंजन पॉल, दिल्ली के यश धुल और बड़ौदा के विष्णु सोलंकी ने शानदार पारियां खेलीं। वहीं, असम बनाम सेना मैच में एक ऐतिहासिक घटना घटी जब सेना के अर्जुन शर्मा और मोहित जांगड़ा ने एक ही पारी में हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड बनाया। कुल मिलाकर पहले दिन का खेल रोमांचक रहा।