• Wed. Feb 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ranveer Allahabadia Controversy,इस तरह के कमेंट…PM मोदी ने किया था सम्मानित, रणबीर अल्लाहबादिया पर क्या बोले महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री – maharashtra minister of state for home yogesh kadam over youtuber ranveer allahbadia controversy said i am follow him know all

Byadmin

Feb 11, 2025


मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ गई है। असम में गुवाहाटी पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद मुंबई पुलिस भी एक्शन में आ गई है। मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने अल्लाहबादिया के बाद समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंड में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंगलवार को महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इसकी पुष्टि की है। कदम ने इसके साथ एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैं खुद रणवीर इलाहाबादिया को फॉलो करता हूं। कदम का बयान ऐसे वक्त पर आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रणवीर अल्लाहबादिया को हाल ही में सम्मानित किए जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
सभी के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि कि शो से जुड़े सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। योगेश कदम ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक, सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कदम ने कहा कि मैं खुद रणवीर इलाहाबादिया को फॉलो करता हूं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सम्मानित किया था। ऐसे व्यक्ति का इस तरह के कमेंट करना बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है। कानून सबके लिए बराबर है, अगर कोई गलती करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्लयूए) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर शो पर प्रतिबंध लगाने तथा इसके निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।


कोर्ट में दर्ज कराया केस

पेरेंट्स पर किए गए अश्लील कमेंट को लेकर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज किया गया। शिकायत बांद्रा स्थित सामाजिक कार्यकर्ता निखिल रूपारेल ने दर्ज करवाई है जो कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का हाल ही में एक नया एपिसोड आया, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट करते नजर आए।

By admin