इमेज स्रोत, Facebook
यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ अपनी पॉपुलैरिटी के साथ-साथ लगातार विवादों की वजह से भी सुर्खियां बटोर रहा है.
इस बार शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने ऐसी टिप्पणी कर कर दी जिसकी बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है और उसे बेहद अश्लील और आपत्तिजनक बताया जा रहा है.
शो में यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी नज़र आए.
रणवीर ने इस शो में एक प्रतिभागी से माता पिता के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
इस मामले में मुंबई पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली है. इस मामले में जांच के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्टूडियो पहुंची है. यहीं इस शो की शूटिंग हुई थी.
इस मामले को लेकर अब रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ”मेरा कमेंट सही नहीं था और फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है. मैं इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दूंगा. मैं बस सभी से माफी मांगना चाहता हूं. जो हुआ वह कूल नहीं था. परिवार की बेइज्जती मैं नहीं करूंगा. मैंने मेकर्स से कह दिया है कि विवादित टिप्पणी को हटा दिया जाए.”
“मुझसे गलती हुई है. इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ़ कर देंगे. मुझे इस प्लेटफॉर्म का और बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए था. यह मेरे लिए सबक है और मैं और बेहतर होने की कोशिश करूंगा.”
फडणवीस की प्रतिक्रिया
इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने कहा, ”मुझे भी इसकी जानकारी मिली है लेकिन मैंने उसे अभी तक देखा नहीं है. कुछ बहुत भद्दे तरीके से कहा गया है, प्रजेंट किया गया है. ऐसा मुझे भी पता चला है. जो कहा गया वो बिल्कुल ग़लत है. फ्रीडम ऑफ स्पीच सभी को है लेकिन हमारी आज़ादी वहां समाप्त हो जाती है जब हम किसी और की आज़ादी का अतिक्रमण करते हैं.”
“यह ठीक नहीं है. हमारे समाज में कुछ नियम तय किए हैं. अगर उनको कोई पार करता है तो यह बहुत ग़लत बात है. अगर ऐसी कोई बात होती है तो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.”
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उन्होंने लिखा है, ”इस कंटेट को एडल्ट भी नहीं बताया गया है. एल्गोरिदम अगर ले जाता है तो इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है. इन लोगों में ज़िम्मेदारी की कोई भावना नहीं है. यह देखकर मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ कि डेस्क पर बैठे चार लोग और दर्शकों में बैठे कई लोगों इस बात पर हंस रहे थे.”
“दर्शकों ने इसे सामान्य मान लिया और इन जैसे लोगों ने इसका जश्न मनाया. राजस्व के लिए ऐसे शो के निर्माता निचले स्तर तक गिर रहे है. भारत के दर्शक और मंचों पर इसे प्रोत्साहित नहीं किया जाता है. ये रचनात्कता के नाम पर कुछ भी कह रहे हैं और बचकर निकल जा रहे हैं.”
संसद की स्टैंडिंग कमेटी के सामने ‘शो’ को ले जाने की चेतावनी
इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने लिखा है, “कॉमेडी के नाम पर जिस तरह की अश्लील और अपशब्द बातें की जाती हैं. हमें एक हद तय करनी होगी क्योंकि ऐसे शो युवाओं के दिमाग़ को प्रभावित करते हैं और ऐसे शो पूरी तरह से बकवास कंटेंट मुहैया कराते हैं.”
कॉमेडी में अपशब्दों के इस्तेमाल पर क्या बोले थे जावेद अख़्तर?
इमेज स्रोत, Getty Images
कवि, गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख़्तर ने स्टैंड-अप कॉमेडियंस के अपने शो में गाली-गलौज और अपशब्दों के इस्तेमाल पर सपन वर्मा, बिस्वा कल्याण रथ, श्रीजा चतुर्वेदी के शो ‘चिल सेश’ के तीसरे एपिसोड में कहा था कि गाली भाषा में मिर्च के समान है.
उन्होंने कहा था, ”ओडिशा, बिहार और मैक्सिको या दुनिया में और कहीं जहां भी ग़रीबी है. वहां के लोग बहुत सारी मिर्च खाते हैं. वहां का खाना फीका होता है ऐसे में टेस्ट को बढ़ाने के लिए वह मिर्च खाते हैं. गाली भाषा की मिर्ची है. अगर आपके जोक में दम नहीं है तो आप मिर्च यानी गाली का इस्तेमाल करोगे. वर्ना आपको इस मिर्ची की जरूरत नहीं पड़ेगी.”
“जब आपकी बातचीत नीरस है तो इसमें उर्जा देने के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना ही पड़ेगा. जो इंसान गाली देता है, इसका मतलब है कि उसे अपनी ही भाषा के शब्द नहीं आते हैं. उसके पास शब्दों की कमी है.”
पहले भी विवादों में रहा है यह शो
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पहली बार विवादों में नहीं आया है. इससे पहले भी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए यह विवादों में रह चुका है.
कॉमेडियन जेसी नबाम ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में अरुणाचल प्रदेश के लोगों के कुत्ते का मांस खाने के बारे में टिप्पणी की थी. इस पर विवाद खड़ा हो गया था.
इन टिप्पणियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए 31 जनवरी 2025 को अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के सेप्पा निवासी अरमान राम वेली बखा ने ईटानगर में एफआईआर दर्ज कराई थी.
इसके अलावा एक अन्य शो में बालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और डिप्रेशन को मजाक बनाया गया था. उसके बाद समय रैना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था.
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?
इमेज स्रोत, @BeerBicepsGuy
रणवीर इलाहाबादिया यूट्यूबर हैं. वो ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से यह शो करते हैं. इस शो में वह देश की कई नामचीन हस्तियों का इंटरव्यू कर चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें नेशनल क्रिएटर अवार्ड से मार्च 2024 में सम्मानित किया गया था. साल 2022 में उन्हें फोर्ब्स अंडर 30 एशिया सूची में शामिल किया गया था.
रणवीर ने 22 साल की उम्र में अपना पहला यूट्यूब चैनल खोला. अब वह सात चैनलों का संचालन कर रहे हैं. इनके एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं.
कौन हैं समय रैना?
इमेज स्रोत, @ReheSamay
समय रैना सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. वह यूट्यूब पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम से शो चलाते हैं.
मूल रूप से जम्मू और कश्मीर के रहने वाले समय रैना के 70 लाख़ से ज़्यादा यूट्यूब फालोअर हैं.
समय रैना की कमाई करोड़ों रुपये में आंकी जाती है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित