• Sun. May 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Rcb Vs Csk Ipl Live Score: Royal Challengers Bangalore Vs Chennai Super Kings Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 3, 2025


10:14 PM, 03-May-2025

RCB vs CSK Live Score: आयुष म्हात्रे ने 25 गेंदों में जड़ा पचासा

आयुष म्हात्रे ने 25 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा है। वह रवींद्र जडेजा के साथ 30 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।

09:59 PM, 03-May-2025

RCB vs CSK Live Score: चेन्नई ने 58 पर गंवाया दूसरा विकेट

आयुष म्हात्रे और शेख रशीद ने चेन्नई को इस मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। क्रुणाल पांड्आ ने शेख रशीद को आउट किया। वह 14 रन बना सके। इसके बाद लुंगी एनगिडी ने 58 के स्कोर पर सैम करन को आउट किया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर आयुष और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। सात ओवर के बाद स्कोर 68/2 है।

09:37 PM, 03-May-2025

RCB vs CSK Live Score: चेन्नई की पारी शुरू

चेन्नई की पारी शुरू हो चुकी है। शेख रशीद और आयुष म्हात्रे क्रीज पर मौजूद हैं।

09:15 PM, 03-May-2025

RCB vs CSK Live Score: आरसीबी की पारी समाप्त

जैकब बेथेल और विराट कोहली के बाद रोमारियो शेफर्ड की अर्धशतकीय पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 213 रन बनाए। उनके लिए रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी दो ओवरों में धमाल मचाया। वह महज 14 गेंदों में से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने पैट कमिंस और केएल राहुल की बराबरी कर ली। वहीं, सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 13 गेंदों में यह कारनामा किया है।

09:00 PM, 03-May-2025

RCB vs CSK Live Score: पाटीदार 11 रन बनाकर आउट

पथिराना को तीसरी सफलता रजत पाटीदार के रूप में लगा। वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। अब टिम डेविड का साथ देने रोमारियो शेफर्ड आए हैं।

08:51 PM, 03-May-2025

RCB vs CSK Live Score: आरसीबी को चौथा झटका

नूर अहमद ने जितेश शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई। वह सिर्फ सात रन बना सके। अब क्रीज पर पाटीदार का साथ देने टिम डेविड आए हैं।

08:49 PM, 03-May-2025

RCB vs CSK Live Score: पडिक्कल 17 रन बनाकर आउट

मथीशा पथिराना ने आरसीबी को तीसरा झटका दिया। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 17 रन बना सके। अब क्रीज पर जितेश शर्मा और रजत पाटीदार मौजूद हैं।

08:26 PM, 03-May-2025

RCB vs CSK Live Score: आरसीबी को दूसरा झटका

सैम करन ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। वह 62 रन बनाकर आउट हो गए। अब क्रीज पर रजत पाटीदार आए हैं। उनका साथ देने के लिए देवदत्त पडिक्कल मौजूद हैं। 12 ओवर के बाद स्कोर 122/2 है।

08:22 PM, 03-May-2025

RCB vs CSK Live Score: 29 गेंदों में विराट कोहली ने जड़ा पचासा

विराट कोहली ने 29 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा है। वह दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनका साथ देने के लिए देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर मौजूद हैं।

08:19 PM, 03-May-2025

RCB vs CSK Live Score: जैकब बेथेल 55 रन बनाकर आउट

जैकब बेथेल 55 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मथीशा पथिराना ने अपना शिकार बनाया। अब क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल आए हैं।

By admin