{“_id”:”6815c04abb1873c3620be611″,”slug”:”ipl-2025-rcb-vs-csk-weather-forecast-bengaluru-pitch-report-chinnaswamy-stadium-news-in-hindi-2025-05-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”RCB vs CSK Weather Forecast: आरसीबी-सीएसके मैच पर छाया बारिश का साया, मौसम बिगाड़ेगा खेल? जानें पूर्वानुमान”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
विराट कोहली और धोनी – फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना शनिवार को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाना है। यह दूसरी बार है जब इस सीजन यह दोनों टीमें एक दूसरे के सामने होंगी। आरसीबी और सीएसके के बीच मुकाबले को सदर्न डर्बी के नाम से जाना जाता है। आरसीबी फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसकी कोशिश शीर्ष पर पहुंचने की होगी।