10:12 PM, 02-Apr-2025
RCB vs GT Live Score: साई सुदर्शन और जोस बटलर ने संभाला मोर्चा
साई सुदर्शन और जोस बटलर ने आरसीबी के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और 42 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। नौ ओवर के बाद स्कोर 75/1 है।
09:51 PM, 02-Apr-2025
RCB vs GT Live Score: गिल 14 रन बनाकर आउट हुए
गुजरात को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया। उन्होंने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। अब बल्लेबाजी के लिए जोस बटलर उतरे हैं।
09:48 PM, 02-Apr-2025
RCB vs GT Live Score: चार ओवर के बाद स्कोर 26/0
साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने गुजरात को सधी शुरुआत दिलाई है। चार ओवर के बाद स्कोर 26/0 है।
09:34 PM, 02-Apr-2025
RCB vs GT Live Score: गुजरात की पारी शुरू
गुजरात की पारी शुरू हो चुकी है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
09:16 PM, 02-Apr-2025
RCB vs GT Live Score: आरसीबी ने तैयार किया 170 रन का लक्ष्य
लियाम लिविंगस्टोन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 162 रन का लक्ष्य तैयार किया है। टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन और साई किशोर ने दो विकेट झटके। अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
09:03 PM, 02-Apr-2025
RCB vs GT Live Score: 39 गेंदों में लिविंगस्टोन ने जड़ा पचासा
लिविंगस्टोन ने 39 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
08:46 PM, 02-Apr-2025
RCB vs GT Live Score: आरसीबी को छठा झटका लगा
आरसीबी को छठा झटका भी साई किशोर ने दिया। उन्होंने क्रुणाल पांड्या को कैच आउट किया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। अब बल्लेबाजी के लिए टिम डेविड उतरे हैं। 15 ओवर के बाद स्कोर 105/6 है।
08:39 PM, 02-Apr-2025
RCB vs GT Live Score: आरसीबी को पांचवां झटका
आरसीबी को पांचवां साई किशोर ने दिया। उन्होंने शानदार फॉर्म में नजर आ रहे जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया। वह 33 रन बनाकर आउट हुए। अब बल्लेबाजी के लिए क्रुणाल पांड्या उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर मौजूद हैं।
08:36 PM, 02-Apr-2025
RCB vs GT Live Score: 12 ओवर के बाद स्कोर 91/4
42 पर चार विकेट खो चुकी आरसीबी के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के आए जितेश शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए जितेश शर्मा के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा ली है। 12 ओवर के बाद स्कोर 91/4 है।
08:25 PM, 02-Apr-2025
RCB vs GT Live Score: 10 ओवर के बाद स्कोर 73/4
जितेश और लिविंगस्टोन के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 10 ओवर के बाद स्कोर 73/4 है।