• Sat. May 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Rcb Vs Kkr Ipl Live Score: Royal Challengers Bengaluru Vs Kolkata Knight Riders Today Ipl Match Scorecard Upd – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 17, 2025


07:00 PM, 17-May-2025

RCB vs KKR Live Score: बारिश के कारण टॉस में देरी

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज आरसीबी और कोलकाता के बीच मुकाबला खेला जाना है। मैच पर बारिश का साया है। टॉस में भी बारिश के कारण देरी हो रही है।  

06:40 PM, 17-May-2025

RCB vs KKR Live Score: शाम 7.25 बजे होगा राष्ट्रगान

आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता ने बताया कि मैच शुरू होने से ठीक पहले शाम सात बजकर 25 मिनट पर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खिलाड़ी, मैच अधिकारियों के साथ ही स्टेडियम पर मौजूद सभी लोग भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्रगान गाएंगे। प्रसारणकर्ता ने पोस्ट में लिखा, आज शाम 7.25 बजे हम सभी हर एक सैनिक के सम्मान में राष्ट्रगान के लिए एकत्रित होंगे, जो हमारे लिए खड़े रहे। यह पल उनके नाम होगा और यह हमारी एकता होगी।

06:39 PM, 17-May-2025

RCB vs KKR Live Score: भारतीय सैनिकों के सम्मान में मैच से पहले होगा राष्ट्रगान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच से पहले भारतीय सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रगान होगा। आरसीबी और केकेआर के बीच मैच से आईपीएल 2025 के शेष मुकाबले शुरू हो रहे हैं जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था। दोनों देशों के बीच सीजफायर के एलान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल का संशोधिक कार्यक्रम जारी किया था। 

06:27 PM, 17-May-2025

RCB vs KKR Live Score: केकेआर की बल्लेबाजी सबसे बड़ी समस्या

केकेआर टीम के लिए लीग चरण के सभी मैच करो या मरो की तरह है ऐसे में उसे वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह से प्रभावी पारियों की उम्मीद होगी। टीम को इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला मोईन अली की कमी खलेगी। मोईन वायरल बुखार के कारण लीग से बाहर हो गए हैं। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा की केकेआर की गेंदबाजी लाइन-अप ने कई मौकों पर महंगे साबित होने के बावजूद अपनी पकड़ बनाए रखी है।

06:27 PM, 17-May-2025

RCB vs KKR Live Score: प्रभावशाली पारियां खेलना चाहेंगे विराट कोहली

शानदार लय में चल रहे कोहली भी टेस्ट करियर के अचानक समाप्त होने के बाद बल्ले से कुछ प्रभावशाली पारियां खेलना चाहेंगे। केकेआर को मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा निराशा अपने बल्लेबाजों से हुई है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा अंगकृष रघुवंशी के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने निरंतरता नहीं दिखायी हैं।

06:26 PM, 17-May-2025

RCB vs KKR Live Score: कोहली पर होंगी सभी की निगाहें

मैच में हालांकि सबकी नजरें कोहली पर होंगी। स्टेडियम में भी दर्शक उनके नाम का सबसे ज्यादा नारा लगाएंगे। इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस सप्ताह की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर अगर गौर करें तो प्रशंसक खेल के पारंपरिक प्रारूप को सबसे ज्यादा महत्व देने वाले इस बल्लेबाज को सम्मानित करने के लिए सफेद जर्सी पहनने की योजना बना रहे हैं।

06:26 PM, 17-May-2025

RCB vs KKR Live Score: मयंक अग्रवाल खुद को साबित करना चाहेंगे

देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की चोट के कारण गैरमौजूदगी हालांकि एक बड़ी समस्या हो सकती है। आरसीबी पडिक्कल की जगह लेने वाले मयंक अग्रवाल से इस मौके को भुनाने की उम्मीद करेगी। हेजलवुड के कंधे में चोट है और फ्रेंचाइजी ने अभी तक उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है।

06:24 PM, 17-May-2025

RCB vs KKR Live Score: कप्तान पाटीदार के अंगुली में लगी है चोट

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चोटिल हुए कप्तान रजत पाटीदार ने अभ्यास सत्र में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। पाटीदार को अंगुली में चोट लगी थी, लेकिन नेट सत्र में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। मेजबान टीम के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी भी भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के बाद स्वदेश लौट आए हैं। फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी टीम के लिए उपलब्ध हैं।

06:23 PM, 17-May-2025

RCB vs KKR Live Score: दोनों टीमें शानदार लय में चल रहीं

लीग की रुकावट से पहले दोनों टीमें शानदार लय में थी। आरसीबी ने जहां अपने पिछले चारों मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि केकेआर की टीम लगातार दो जीत के साथ इस मैच में उतरेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये टीमों अपनी लय को किस तरह से बनाये रखती है। कागजों पर दोनों टीमों की तुलना करें तो इसमें कोई शक नहीं की केकेआर पर आरसीबी का पलड़ा भारी होगा।

06:23 PM, 17-May-2025

RCB vs KKR Live Score: लीग में 10 दिनों की अप्रत्याशित रुकावट

10 दिनों की अप्रत्याशित रुकावट के बाद आरसीबी और केकेआर दोनों प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। आरसीबी 11 मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है और केकेआर के खिलाफ जीत टीम के लिए प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर देगी। वहीं, केकेआर 12 मैचों में 11 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है और एक भी हार मौजूदा चैंपियन की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को खत्म कर देगी।

By admin