आरसीबी और पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो इसकी पूरी संभावना है कि ओवर में कटौती होगी। एक्यूवेदर के रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में शाम के 7 बजे से लेकर रात के 9 बजकर 15 मिनट तक बारिश का अंदेशा है। इस दौरान यहां लगातार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं तापमान की बात करें तो यह 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हालांकि, बारिश के बाद उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है।

एक्यूवेदर की मौसम रिपोर्ट
रात के 9 बजे के बाद बारिश रुकने के बावजूद बेंगलुरु के फोरकास्ट के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। ऐसे में हो सकता है कि अगर मैच शुरू हो फिर से बारिश बाधा बने। ऐसे में फैंस का आईपीएल 2025 के 34वें मैच में मजा किरकिरा होना तय हो गया है। हालांकि, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम शानदार है। ऐसे में बारिश रुकने के कुछ देर बाद ही मैच को शुरू किया जा सकता है।
5-5 ओवर का हो सकता है खेल
बारिश के कारण अगर आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में अधिक देरी हुई तो कम से कम 5-5 ओवरों का मैच कराया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए रात के 10 बजकर 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन इसके बाद भी अगर मैच शुरू नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में इसे रद्द कर दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा।