• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

RCB vs PBKS Weather Report: क्या धुल जाएगा आरसीबी vs पंजाब का मुकाबला? झमाझम बारिश, बेंगलुरु वेदर की लेटेस्ट रिपोर्ट – bengaluru latest weather forecast rain chances during rcb vs pbks at m chinnaswamy ipl 2025 report accuweather in hindi

Byadmin

Apr 18, 2025


बेंगलुरु: एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में बारिश खलल डाल दी है। मुकाबले के लिए टॉस से ठीक पहले चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में झमाझम बारिश होने लगी। ऐसे में पूरे मैदान पर को कवर्स कर दिया गया है। बेंगलुरु में दिन के समय के बारिश का आसार था, लेकिन शाम को बादल ने बरसना शुरू किया जिससे की मैच में देरी हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं बेंगलुरु के लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट के बारे में।कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम
आरसीबी और पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो इसकी पूरी संभावना है कि ओवर में कटौती होगी। एक्यूवेदर के रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में शाम के 7 बजे से लेकर रात के 9 बजकर 15 मिनट तक बारिश का अंदेशा है। इस दौरान यहां लगातार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं तापमान की बात करें तो यह 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हालांकि, बारिश के बाद उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है।

Rain Update

एक्यूवेदर की मौसम रिपोर्ट

रात के 9 बजे के बाद बारिश रुकने के बावजूद बेंगलुरु के फोरकास्ट के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। ऐसे में हो सकता है कि अगर मैच शुरू हो फिर से बारिश बाधा बने। ऐसे में फैंस का आईपीएल 2025 के 34वें मैच में मजा किरकिरा होना तय हो गया है। हालांकि, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम शानदार है। ऐसे में बारिश रुकने के कुछ देर बाद ही मैच को शुरू किया जा सकता है।

5-5 ओवर का हो सकता है खेल
बारिश के कारण अगर आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में अधिक देरी हुई तो कम से कम 5-5 ओवरों का मैच कराया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए रात के 10 बजकर 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन इसके बाद भी अगर मैच शुरू नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में इसे रद्द कर दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा।

IPL 2025 Bengaluru RCB vs PBKS: अगर बारिश में धुला बेंगलुरु और पंजाब का मैच तो क्या होगा? किसे घाटा किसे फायदा, समझें

By admin