• Sat. May 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Rcb Vs Srh Ipl Live Score: Royal Challengers Bengaluru Vs Sunrisers Hyderabad Today Ipl Match Scorecard Update – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 23, 2025


08:44 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: ईशान का पचासा

ईशान किशन ने 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। ईशान के साथ क्रीज पर नीतीश कुमार रेड्डी भी मौजूद हैं। 

08:32 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: अनिकेत पवेलियन लौटे

सनराइजर्स हैदराबाद को अनिकेत वर्मा के रूप में चौथा झटका लगा है। अनिकेत विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन नौ गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद ने 12 ओवर में चार विकेट पर 147 रन बनाए हैं। 

08:18 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: क्लासेन आउट हुए

सुयश शर्मा ने हेनरिच क्लासेन को आउट कर सनराइजर्स को तीसरा झटका दिया है। क्लासेन और ईशान किशन के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी कर ली थी, लेकिन सुयश ने इस साझेदारी को तोड़ा। हैदराबाद का स्कोर हालांकि, 100 रन के पार पहुंच गया है। 

08:02 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: पावरप्ले समाप्त

सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ पावरप्ले की समाप्ति तक 70 रन के पार स्कोर कर दिया है। सनराइजर्स ने छह ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 71 रन बनाए हैं। अभिषेक और हेड ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन आरसीबी ने वापसी करते हुए इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। फिलहाल क्रीज पर ईशान किशन और हेनरिच क्लासेन मौजूद हैं। 

07:53 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: हेड पवेलियन लौटे

सनराइजर्स हैदराबाद को तीन गेंदों के अंदर दो झटके लगे हैं। पहले एनगिडी ने अभिषेक शर्मा को आउट किया और अब भुवनेश्वर कुमार ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा। हेड 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। 

07:50 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: हैदराबाद को लगा पहला झटका

सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है। अभिषेक और हेड के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन भी जोड़ लिए थे, लेकिन लुंगी एनगिडी ने अभिषेक को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अभिषेक 17 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। 

07:33 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: सनराइजर्स की पारी शुरू

आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा के साथ ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। 

07:07 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा। 

इम्पैक्ट सबः मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह। 

आरसीबीः फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंग एनगिडी, सुयश शर्मा। 

इम्पैक्ट सबः रजत पाटीदार, रासिख डार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।

07:02 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: आरसीबी ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी के नियमित कप्तान रजत पाटीदार इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह जितेश शर्मा कमान संभाल रहे हैं। यह पहली बार है जब जितेश आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए सनराइजर्स के खिलाफ ही कप्तानी की थी। जितेश ने टॉस के दौरान बताया कि पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे, जबकि देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक को शामिल किया गया है। सनराइजर्स ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं। ट्रेविस हेड की टीम में वापसी हो गई है, जबकि अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट को भी जगह मिली है। 

06:41 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: कोहली पर रहेगा दारोमदार

आरसीबी का दारोमदार विराट कोहली पर रहेगा जिन्होंने अब तक इस सीजन 505 रन बनाए हैं। कप्तान रजत पाटीदार (239 रन) और फिल सॉल्ट (239) भी फॉर्म में हैं। बिग हिटर टिम डेविड और रोमारिया शेफर्ड की मौजूदगी भी आरसीबी के लिए फायदेमंद रहेगी। 

By admin