• Mon. Oct 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Reliance Share Price,रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की आधी हुई कीमत, लेकिन संख्या हो गई दोगुनी, आखिर क्यों हुआ ऐसा? – reliance industries shares turn ex bonus know all details about it

Byadmin

Oct 28, 2024


नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत आज आधी हो गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी के शेयर आज एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कुछ समय पहले कंपनी की एजीएम में शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया था।

इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर तय की गई थी, जो आज है। इसलिए आज शेयरों की कीमत आधी रह गई है। लेकिन इससे निवेशकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी के शेयरों की कीमत बेशक आधी रह गई हो, लेकिन शेयरहोल्डर्स के पास शेयरों की संख्या दोगुनी हो गई है। जिन निवेशकों ने शुक्रवार तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदे होंगे, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2655.45 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। सोमवार को ये 1338 रुपये के स्तर पर खुले। ऐसे में इनकी कीमत करीब आधी रह गई।
दो घंटे में 4 लाख करोड़ का फायदा, शेयर मार्केट से कई दिनों बाद आई खुशखबरी, सेंसेक्स करीब 1000 अंक चढ़ा

क्या होती है रिकॉर्ड डेट?

शेयर मार्केट में रिकॉर्ड डेट उसे कहते हैं जब कोई कंपनी अपने रिकॉर्ड बुक को खंगालती है। ऐसे में कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इससे पहले 1980, 1983, 1997, 2009 और 2017 में बोनस इश्यू घोषित किए हैं। कंपनी ने सात साल बाद फिर अपने निवेशकों को बोनस शेयर का गिफ्ट दिया है।

पिछले बोनस के बाद ने तगड़ा रिटर्न

रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह 6वां बोनस इश्यू है और भारतीय इतिहास में सबसे बड़ा है। 2017 में पिछले बोनस इश्यू के बाद से कंपनी के शेयर ने करीब 270% का रिटर्न दिया है। यह शुक्रवार को 2655.45 रुपये पर बंद हुआ था जबकि 7 सितंबर 2017 की एक्स-डेट पर यह 725.65 रुपये पर बंद हुआ था।

शेयर में दिखाई दे रही तेजी

एक्स-बोनस होने के बाद सोमवार सुबह इसकी कीमत में कुछ गिरावट आई थी। हालांकि यह गिरावट बहुत ज्यादा देर तक नहीं रही। दोपहर करीब डेढ़ बजे तक इसके शेयर में एक फीसदी से ज्यादा तेजी थी। यह 1343.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि कारोबार के दौरान इसने 1353 रुपये के आंकड़े को छू लिया था।

By admin