• Sat. Jan 24th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Republic Day Security:सुरक्षा खामियों और आतंकियों के इनपुट मिलने के बाद एजेंसियां सजग, पन्नू पर प्राथमिकी – Republic Day Security: Security Agencies Alert On Terrorist Inputs

Byadmin

Jan 24, 2026


खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी और बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकियां के भारतीय सीमा में घुसने के इनपुट पर दिल्ली पुलिस के सर्वे ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर किए गए इस सर्वे में भारी खामियां मिली हैं। दिल्ली में मौजूद ज्यादातर पार्किग में भारी संख्या में लावारिस वाहन खड़े हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के यह बताने पर भी जिला पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। ऐसे में पुलिस ने सीपी को पत्र लिखा है।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार स्पेशल सेल ने जो पत्र कई जिलों के पुलिस उपायुक्त को भेजा उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां तक कि लावारिस वाहनों को हटाने के प्रयास भी नहीं किए गए। ऐेसे में स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा को पत्र लिखा। स्पेशल सेल ने पत्र में बताया कि पार्किंग में खड़े लावारिस वाहन सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। कई जिला पुलिस उपायुक्त लावारिस वाहनों को हटाने को लेकर गंभीर नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस आयुक्त कार्यालय से फटकार पड़ने पर जिला प्रमुख ने कदम उठाने शुरू किए। स्पेशल सेल ने पुलिस आयुक्त को उन पार्किंग की सूची दी है, जहां लावारिस हालत में वाहन खड़े हैं।

दिल्ली पुलिस ने पन्नू के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) ने सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के घोषित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में अशांति फैलाने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में निगरानी और बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि शांति भंग करने के किसी भी प्रयास से कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा।

स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और सद्भाव के विरुद्ध हानिकारक कार्य करना), 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक आरोप और दावे), 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कार्य) और 61 (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार वीडियो में पन्नू ने दावा किया कि उसके स्लीपर सेल ने अशांति भड़काने की एक बड़ी साजिश के तहत उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी सहित शहर के कुछ हिस्सों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर चिपकाए थे। हालांकि, सत्यापन अभियान के दौरान कोई भी खालिस्तान समर्थक पोस्टर या संबंधित सामग्री नहीं मिली।

By admin