• Mon. May 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Rishabh Pant Memes: बैट फेंक कर आउट हुए ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक, मजेदार मीम्स हुए वायरल – pbks vs lsg rishabh pant loses bat and out meme viral on social media ipl 2025

Byadmin

May 5, 2025


धर्मशाला: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पंजाब किंग्स के खिलाफ रन बनाने में फिर असफल रहे। 237 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वे सिर्फ 18 रन ही बना पाए। अजमतुल्लाह ओमरजई ने उनका विकेट लिया। पंत के आउट होने का तरीका बहुत ही अजीब था। शॉट मारते समय उनका बल्ला हाथ से छूट गया और हवा में उड़ने लगा। कवर के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश में वे बुरी तरह विफल रहे।

गेंद कहीं और बल्ले कहीं और

ऋषभ पंत के बल्ले पर गेंद ठीक से नहीं लगी। इसकी वजह से बल्ला हाथ से छूट गया और हवा में लहराता हुआ दूर जा गिरा। बल्ला स्क्वायर-लेग की ओर उड़ गया। गेंद सीधे स्वीपर कवर पर खड़े फील्डर शशांक सिंह के पास चली गई। शशांक सिंह ने आसानी से कैच पकड़कर पंजाब किंग्स को चौथी सफलता दिलाई। पंत के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

लोग इस अजीब तरीके से आउट होने पर हैरानी जता रहे हैं। इसके साथ ही इसपर खूब मीम भी बन रहे हैं। पंत इस सीजन बल्ले से पूरी तरह फेल रहे हैं। लखनऊ ने 27 करोड़ में उन्हें खरीदा था। अभी तक 11 मैचों में लखनऊ के कप्तान ने 12.80 की औसत और 99.22 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 128 रन बनाए हैं। इसकी वजह से भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

लखनऊ को 37 रनों से हार मिली

पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक के बाद अर्शदीप सिंह के तीन विकेट की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत की। पहले खेलते हुए पंजाब ने 236 रन बनाए। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 199 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स सात जीत से 15 अंक लेकर तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (16 रन) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं एलएसजी 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।



By admin