उदयपुर-नाथद्वारा हाईवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जयपुर से उदयपुर आ रही महावीर ट्रेवल्स की बस ओड़न गांव के पास पलट गई। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब चालक को अचानक झपकी आ गई। बस डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गई।
इस दुर्घटना में करीब 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नाथद्वारा और राजसमंद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना के तुरंत बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: जालौर में पिता की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार, आपसी झगड़े में लाठी से वार कर उतारा मौत के घाट
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। चार एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक व परिचालक की तलाश जारी है।