• Mon. Jan 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

RPF ने 2021 से अब तक 586 बांग्लादेशियों, 318 रोहिंग्याओं को पकड़ा; दो बांग्लादेशी घुसपैठिये को असम पुलिस ने भेजा वापस

Byadmin

Jan 19, 2025


आरपीएफ ने वर्ष 2021 से अब तक 586 बांग्लादेशियों और 318 रोहिंग्याओं सहित 916 लोगों को पकड़ा है। रिपोर्टों में बताया गया कि घुसपैठिये असम और त्रिपुरा के रास्ते भारत के अन्य हिस्सों में जाने के लिए अक्सर रेलवे नेटवर्क का उपयोग करते हैं। हिरासत में लिए गए घुसपैठियों कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियों को सौंप दिया जाता है।

आइएएनएस, नई दिल्ली। रेलवे ने रविवार को बताया कि आरपीएफ ने वर्ष 2021 से अब तक 586 बांग्लादेशियों और 318 रोहिंग्याओं सहित 916 लोगों को पकड़ा है। इनमें से कुछ लोगों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की बात स्वीकार की है।

रिपोर्टों में बताया गया कि घुसपैठिये असम और त्रिपुरा के रास्ते भारत के अन्य हिस्सों में जाने के लिए अक्सर रेलवे नेटवर्क का उपयोग करते हैं। इसलिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), स्थानीय पुलिस और खुफिया इकाइयों जैसी प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करके अवैध प्रवासियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
हिरासत में लिए गए घुसपैठियों कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियों को सौंप दिया जाता है। इस बीच पीटीआई के अनुसार असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले दो बांग्लादेशियों को असम पुलिस ने पकड़ कर वापस भेज दिया। घुसपैठियों की पहचान लेबोनो और बिजली के रूप में की गई है।

असम एसटीएफ ने एबीटी के एक और आतंकी को किया गिरफ्तार

असम पुलिस एसटीएफ ने आतंकी संगठन अंसारुल्ला बांग्ला टीम (एबीटी) के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। असम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड आतंकी जहीर अली को असम जिले धुबरी से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने अब तक एबीटी के 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एक बांग्लादेशी सहित ये 13 कैडर एबीटी के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी के करीबी सहयोगी मोहम्मद फरहान इसराक के निर्देश पर आतंकी गतिविधियों में लिप्त थे।

यह भी पढ़ें: नहीं सुधर रहा बांग्लादेश, अब सीमा पर भारतीय किसानों से हुई भिड़ंत; BSF ने तुरंत संभाला मोर्चा

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin