• Sun. May 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Rupali Ganguly Reacts On Jyoti Malhotra Case Says Not A Single One Should Be Spared – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 18, 2025


अभिनेत्री रूपाली गांगुली अक्सर देश से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय साझा करती हैं। अब उन्होंने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले पर अपनी बात रखी है। ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अभिनेत्री ने इस तरह के लोगों को ना छोड़े जाने की बात भी कही है। रूपाली गांगुली अपने शो ‘अनुपमा’ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका शो टीआरपी में भी नंबर वन बना रहता है। 

Trending Videos

ज्योति मल्होत्रा मामले पर क्या कहा रूपाली ने?

अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऐसे लोगों को पता ही नहीं चलता कि पाकिस्तान के प्रति उनका प्यार कब भारत के प्रति नफरत में बदल जाता है। पहले तो वो ‘अमन की आशा’ की बात करते हैं और अंत में भारत से नफरत करने लगते हैं। ना जाने ऐसे कितने लोग हैं, जो देश के खिलाफ गुप्त रूप से काम कर रहे हैं, एक भी नहीं बख्शा जाना चाहिए।’

यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: वायरल वीडियो में अभिषेक संग ऐश्वर्या ने लगाया ठुमका, इस शख्स को देख भड़के फैंस; सुनाई खरी-खोटी

यूजर्स ने दिया रिएक्शन

अभिनेत्री की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। यूजर्स ने अभिनेत्री का समर्थन किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘देश में गद्दारों की कमी नहीं है, कभी खुद की दिमागी उपज और कभी किसी से ब्रेनवाश्ड।’ एक यूजर ने इस तरह के लोगों के लिए मौत की सजा की मांग की। इसी तरह कई सारे कमेंट्स रुपाली की पोस्ट पर आए। 

 

यह खबर भी पढ़ें: Taylor Swift VS Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर साधा टेलर स्विफ्ट पर निशाना, कहा- वह हॉट नहीं रहीं?

तुर्किये पर भी भड़क चुकी हैं रूपाली गांगुली

इससे पहले अभिनेत्री ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए तुर्किये को बायकॉट करने की बात कही थी। 13 मई को अभिनेत्री ने लिखा था, ‘क्या हम सभी प्लीज तुर्किये के लिए अपनी बुकिंग रद्द कर सकते हैं? यह मेरा सभी भारतीय सेलेब्स/इन्फ्लुएंसर्स/यात्रियों से अनुरोध है। भारतीय होने के नाते हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं’। 

By admin