• Mon. Dec 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

SA vs PAK: 22 साल के सैम अयूब का साउथ अफ्रीका में दूसरा शतक, कोहली-पीटरसन के खास क्लब में मारी एंट्री – saim ayub smashed another century in south africa 3rd odi enters virat kohli kevin pitersen special club

Byadmin

Dec 23, 2024


जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान के उभरते हुए सितारे सैम अयूब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में अपना दूसरा शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 91 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। अयूब ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में तीसरे एकदिवसीय मैच में 94 गेंदों में 101 रन बनाए। यह उनका तीसरा वनडे शतक था।सीरीज में अपने दूसरे शतक के साथ, अयूब दक्षिण अफ्रीका में विदेशी बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खास लिस्ट में शामिल हो गए। उनके नाम डेविड वार्नर, फखर जमान और जो रूट जितने दो एकदिवसीय शतक साउथ अफ्रीका में हैं। वहीं केविन पीटरसन और विराट कोहली क्रमशः 7 और 6 मैचों में 3 शतक के साथ सूची में शीर्ष पर हैं।

ऐसा करने वाले बने सिर्फ छठे एशियाई खिलाड़ी

शिखर धवन, फखर जमान, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा उन अन्य एशियाई बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने जोहान्सबर्ग में एकदिवसीय शतक बनाए हैं। अब सैम अयूब छठे एशियाई और दूसरे पाकिस्तानी प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने वांडर्स स्टेडियम में वनडे में सेंचुरी लगाई है। बारिश से प्रभावित मुकाबले में, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने शुरुआत से ही आतिशी पारी खेली। उनकी तूफानी पारी में 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके चलते पाकिस्तान ने पहली पारी में 308 रनों का बड़ा स्कोर बनाया।

साउथ अफ्रीका को दिया 309 रन का टारगेट

आपको बता दें कि बारिश की वजह से 50 ओवर का यह मैच 47 ओवर का हो गया। ऐसे में पाकिस्तान ने 9 विकेट पर पहली पारी में 308 रन बना डाले और साउथ अफ्रीका को 309 रन का बड़ा टारगेट दिया। कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का भी बल्ला गरजा। रिजवान ने 53 तो आजम ने 52 रन बनाए।

अब्दुल्ला शफीक के गोल्डन डक पर आउट होने के बाद, अयूब और बाबर ने 114 रनों की साझेदारी की। फिर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने कप्तान के साथ मिलकर केवल 75 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी की। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के आउट होने के बाद, मध्य और निचले क्रम ने भी पाकिस्तान की पारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सलमान अघा ने 33 गेंदों में 48 और तैय्यब ताहिर ने 24 गेंदों में 28 रन बनाए।

By admin