
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया
– फोटो : @ICC
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान को 150 रनों से करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। बारिश से प्रभावित मुकाबला 40 ओवर प्रति पारी का किया गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने लाउरा वोल्वार्ड्ट (90), सुने लूस (61) और मारिजन कप (68) की शानदार पारियों की बदौलत नौ विकेट पर 312 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।