• Sun. Jan 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Saif Ali Khan Attacker Is A Bangladeshi,बांग्लादेशी को चुन-चुन कर निकालेगी महाराष्ट्र सरकार… सैफ अली खान के हमलावर की गिरफ्तारी के बाद BJP नेता आक्रामक – saif ali khan attack case bjp demands strict action against illegal bangladeshi migrant know ram kadam and kirit somaiya statement

Byadmin

Jan 19, 2025


मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को मुंबई पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लेने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता राम कदम और वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया मांग की है कि सरकार मुंबई और महाराष्ट्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन-9 दीक्षित गेडाम ने खुलासा किया है यह आरोपी चोरी के इरादे से उस घर में घुसा था। और उस वक्त पर यह घटना हुई। यह आरोपी बांग्लादेशी मूल का है। उसके बाद पुलिस को कोई भी भारतीय पहचान पत्र नहीं मिला है। खास बात है कि हमलावर भारत में हिंदू नामों से कई सालों से रह रहा था। उसके जो नाम सामने आए हैं, वे विजय दास, बिजॉय दास हैं। इसके अलावा उसका नाम मोहम्मद इलियास भी सामने आया था।
क्या बोले राम कदम?
राम कदम ने रविवार को मुंबई में कहा कि खैर सैफ अली खान पर हमला करने वाले और चोरी के इरादे से घुसे शख्स को मुंबई पुलिस ने दबोच कर हिरासत में लिया है। तफ्शीश के बाद क्या कारण था, सभी बातें सामने आएंगी। राम कदम ने कहा कि कुछ अहम बातें सामने आई हैं कि मुंबई शहर की बिल्डिंगों में जो सुरक्षाकर्मी (सिक्योरिटी गार्ड) हैं वे 24-24 घंटे तक ड्यूटी करते हैं। राम कदम ने कहा कि 24 घंटे ड्यूटी करने वाला वॉचमैन जरूर सोएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में उचित कदम उठाएगी। क्योंकि सैलरी कम है। नियमों का उल्लंघन है। इसके साथ राम कदम ने कहा कि जहां तब बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात है तो महाराष्ट्र की सरकार घर-घर जाकर उनका पता लगाएगी और जहां से वे आए हैं। कड़ा दंड देने के बाद वापस करेगी।

किरीट सोमैया भी हमलावर
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया भी सैफ अली खान के हमलावर के अवैध बांग्लादेशी होने के बाद हमलावर हो गए हैं। सोमैया ने सैफ अली खान पर हमला करने वाला एक अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया है। वह ठाणे में रह रहा था। वह एक अवैध तरीके से भारत में घुसा था। सोमैया ने ऐलान किया है कि ठाणे के उस कैम्प का दौरा करेंगे जहां पर यह हमलावर मोहम्मद शहजाद रह रहा था। इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले पर विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था को निशाने पर लिए जाने पर कहा था कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले का पूरा सच बाहर आएगा। उन्होंने कहा था कि एक घटना से कोई शहर असुरक्षित नहीं हो जाता है।

By admin