• Sun. Aug 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Saiyaara Day 23 Box Office Collection Ahaan Pandey Aneet Padda And Director Mohit Suri Film Saturday Earning – Entertainment News: Amar Ujala

Byadmin

Aug 9, 2025



‘सैयारा’ फिल्म ने हाल ही में 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी यह 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। आज फिल्म को सिनेमाघरों में 23वां दिन है। जानिए, 23वें दिन फिल्म ने भारत में कितना कलेक्शन किया है? और ‘धूम 3’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार करने से यह कितना दूर है?  

loader




Trending Videos

Saiyaara Day 23 Box Office Collection Ahaan Pandey Aneet Padda And Director Mohit Suri Film Saturday Earning

फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स


‘धूम 3’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से कितनी दूर ‘सैयारा’ 

फिल्म ‘सैयारा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 523.33 करोड़ रुपये है। जबकि ‘धूम 3’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 558 करोड़ रुपये था। ऐसे में देखा जाए तो कुछ करोड़ रुपये और ‘सैयारा’ बटोर ले तो ‘धूम 3’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है। हाल ही में ‘सैयारा’ ने ‘थ्री इडियट्स’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पार किया है, आमिर खान की इस फिल्म ने रिलीज वाले साल 460 करोड़ रुपये कमाए थे। 


Saiyaara Day 23 Box Office Collection Ahaan Pandey Aneet Padda And Director Mohit Suri Film Saturday Earning

फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : इंस्टाग्राम-@yrf


भारत में ‘सैयारा’ का 23वें दिन का कलेक्शन 

फिल्म ‘सैयारा’ ने 23वें दिन भारत में 3.5 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े) का कलेक्शन किया है। भारत में इसका कुल कलेक्शन भी अब तक 314.25 करोड़ रुपये हो चुका है। इस साल रिलीज हुई भारतीय फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लिस्ट में ‘सैयारा’ दूसरे नंबर पर है।  


Saiyaara Day 23 Box Office Collection Ahaan Pandey Aneet Padda And Director Mohit Suri Film Saturday Earning

फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


वीकएंड का मिला फिल्म को फायदा 

आज वीकएंड यानी शनिवार है, इसका फायदा ‘सैयारा’ को मिला है। इस फिल्म के कलेक्शन में 23वें दिन उछाल दिखा है। शुक्रवार यानी 22वें दिन इस फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए थे। कल रविवार को भी इसकी कमाई में इजाफा हो सकता है। 


Saiyaara Day 23 Box Office Collection Ahaan Pandey Aneet Padda And Director Mohit Suri Film Saturday Earning

सन ऑफ सरदार 2, सैयारा और धड़क 2
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


‘सैयारा’ के सामने मौजूद हैं ये फिल्में 

इस वक्त थिएटर में ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ भी मौजूद है। लेकिन यह फिल्म कलेक्शन के मामले में पीछे रह गईं। आज जरूर ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 3.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लेकिन ‘धड़क 2’ सिर्फ 1.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर सकी है। हां, ‘महावतार नरसिम्हा’ जरूर जमकर कमाई कर रही है। आज शनिवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 


By admin