• Thu. Feb 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Samay Raina First Time Reacted On Ranveer Allahbadia Controversy, Said Ready To Cooperate In Investigation – Entertainment News: Amar Ujala – Ranveer Allahbadia Controversy:समय रैना ने नहीं मांगी माफी; बोले

Byadmin

Feb 13, 2025


Samay Raina  first time reacted on Ranveer Allahbadia Controversy, said ready to cooperate in investigation

1 of 5

रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखीजा
– फोटो : इंस्टाग्राम

कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में विवादित टिपप्णी करने के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की खूब आलोचना हो रही है। उनके खिलाफ कई जगह एफआईआर दर्ज की गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। इस बीच, समय रैना ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। समय रैना ने कहा है कि उन्होंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं।  उन्होंने जांच में पूरी तरह से सहयोग करने की भी बात कही है। हालांकि उन्होंने इस विवाद पर माफी नहीं मांगी है। 




Trending Videos

Samay Raina  first time reacted on Ranveer Allahbadia Controversy, said ready to cooperate in investigation

2 of 5

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना
– फोटो : सोशल मीडिया

 समय रैना ने किया ट्वीट

कॉमेडियन समय रैना ने आखिरकार अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ और इसके लेटेस्ट एपिसोड को लेकर मचे बवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। हालांकि, उन्होंने माफी नहीं मांगी। समय ने ट्वीट किया, ‘जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए संभाल पाना बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।’


Samay Raina  first time reacted on Ranveer Allahbadia Controversy, said ready to cooperate in investigation

3 of 5

रणवीर इलाहाबादिया
– फोटो : सोशल मीडिया

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में कई शहरों में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मंगलवार को रणवीर इलाहाबादिया के घर पर मुंबई पुलिस की एक टीम भी पहुंची थी। सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस ने अब इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में सिद्धांत चतुर्वेदी, उर्फी जावेद, तन्मय भट्ट, राखी सावंत और दीपक कलाल जैसे मशहूर हस्तियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। 

 


Samay Raina  first time reacted on Ranveer Allahbadia Controversy, said ready to cooperate in investigation

4 of 5

Apoorva Mukhija
– फोटो : सोशल मीडिया

अपूर्वा मखीजा के बयान दर्ज

मुंबई पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा के बयान दर्ज किए। अपूर्वा के अलावा रणवीर इलाहाबादिया और चार अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं।

संबंधित वीडियो

 


Samay Raina  first time reacted on Ranveer Allahbadia Controversy, said ready to cooperate in investigation

5 of 5

समय रैना
– फोटो : Instagram

मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है?

  • मुंबई पुलिस ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे तलब किया।
  • सरकार के आदेश के बाद वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया।
  • सिने वर्कर्स बॉडी ने रणवीर इलाहाबादिया द्वारा इस्तेमाल की गई “अभद्र भाषा” की निंदा की।
  • गायक बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ अपना पॉडकास्ट रद्द कर दिया और उनकी टिप्पणियों की आलोचना की।
  • संसदीय पैनल इस मामले को अपने हाथ में ले सकता है और पॉडकास्टर को तलब कर सकता है।
  • एनसीडब्ल्यू ने 17 फरवरी को रणवीर इलाहाबादिया और अन्य को मामले में तलब किया।
  • महाराष्ट्र साइबर सेल ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़े करीब 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें तलब किया है।


By admin