• Thu. Mar 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Sambhal Administration Cover Mosques Including Jama Masjid Decision Taken In View Of Holi Chaupai Procession – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 12, 2025


यूपी के संभल जिले में गुलाल की चौपाई और होली के जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। बुधवार को जुलूस के मार्ग पर पड़ने वाली दस मस्जिदों को कवर कराया गया है। वहीं, दूसरी ओर जामा मस्जिद कमेटी ने भी जुमे की नमाज का समय 2.30 बजे तय कर दिया है। इसका एलान जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने किया है।

Trending Videos

एएसपी श्रीशचंद्र के अनुसार, संभल में होली की चौपाइयों का जुलूस जिन रास्तों से निकेलगा, उन रास्तों पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति के बाद ढका गया। 

चौपाई जुलूस के रास्ते पर पड़ने वाली ऐसी 10 मस्जिद हैं, जिन्हें ढका गया। दोनों पक्षों के लोगों से इसको लेकर बातचीत की गई। दोनों ही पक्षों के लोगों ने ही इस फैसले पर सहमति जताई थी।

उधर,संभल DM राजेंद्र पेंसिया ने त्यौहारों से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर कहा, “…शांति समिति की बैठकें की गई हैं… 27 QRT बनाई गई हैं, हमने 6 जोन और 29 सेक्टर बनाए हैं, प्रत्येक में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं… फिलहाल पूरी तरह शांति है, हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं।

प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में भ्रमण करने को कहा गया है और त्रिस्तरीय सुरक्षा के लिए PAC बटालियन तैनात की गई है… 250 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, इसके अलावा 100-150 और लगाए गए हैं, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है…”

यह भी पढ़ें: UP: संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एएसआई को दिया आदेश

By admin