• Sun. Mar 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Sambhal News,Sambhal Fight Video: पूर्णागिरी जा रहे श्रद्धालुओं को संभल में फल विक्रेताओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, देखें वीडियो – devotees going to purnagiri in sambhal were chased and beaten by fruit vendors in sambhal

Byadmin

Mar 22, 2025


संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। पूर्णागिरी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की फल विक्रेताओं ने पिटाई कर दी। हालत ये हो गए कि पुलिस तक को बुलानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ। अब इस मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं।उत्तराखंड के टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन को एक समूह जा रहा था। श्रद्धालुओं का समूह फल खरीदने के लिए संभल में बस से उतरा। फल खरीदने के दौरान दुकानदार और श्रद्धालुओं में दामों को लेकर बहसबाजी हो गई। फिर क्या था, दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। फल विक्रेताओं ने श्रद्धालुओं को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। श्रद्धालु जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे।

संभल में मारपीट का मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी मारपीट नहीं रुक रही थी। पुलिस के सामने ही लोग श्रद्धालुओं को पीटते रहे। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।

सोशल मीडियो में मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे हैं। यूजर वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। संभल में ये पहली बार नहीं है, जब इस तरह की हिंसा भड़की है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी।

By admin