हरियाणा इस बार खेल, संस्कृति और संवाद का बड़ा मंच बनने जा रहा है। अमर उजाला संवाद 2025 का आयोजन 17 दिसंबर यानी बुधवार को गुरुग्राम में होने जा रहा है, जहां खेल, मनोरंजन और राजनीति जगत की दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी। खास बात यह है कि इस मंच पर देश के तीन बड़े खेल सितारे, क्रिकेटर इशांत शर्मा, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और विश्व चैंपियन मुक्केबाज जेस्मिन लंबोरिया, एक साथ नजर आएंगे। संघर्ष, सफलता और प्रेरणा की इन कहानियों के जरिए संवाद का यह मंच युवाओं को सीधे अपने नायकों से जोड़ने का काम करेगा।