12:55 PM, 26-Oct-2025
फफक-फफक कर रोईं रुपाली गांगुली
सतीश शाह के अंतिम संस्कार में ऑनस्क्रीन बहू और अभिनेत्री रुपाली गांगुली के आंसू नहीं रुके। वो काफी भावुक नजर आईं। उनके अलावा साराभाई शो में रोसेश का किरदार निभा चुके एक्टर राजेश कुमार भी काफी रोते हुए नजर आए।
12:43 PM, 26-Oct-2025
टीकू तलसानिया भी दिखे भावुक
दोस्त सतीश शाह के निधन पर अभिनेता टीकू तलसानिया भी काफी दुखी नजर आए। वो भी श्मशान घाट पहुंचे सतीश को अंतिम विदाई देने के लिए।
12:41 PM, 26-Oct-2025
सभी ने हाथ जोड़कर की प्रार्थना
सतीश शाह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सेलेब्स ने हाथ जोड़कर एक साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
12:39 PM, 26-Oct-2025
जमनादास मजीठिया ने कहा- बिल्कुल ठीक थे
मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता जमनादास मजीठिया ने कहा वो एकदम फिट थे। हम उनसे मिलने आए थे परसो लेकिन मिल नहीं पाए।
#WATCH | Mumbai: On the demise of veteran Bollywood and TV actor Satish Shah, Indian actor Jamnadas Majethia says, “This is a big loss. He was a very knowledgeable person. I spoke to him the day before yesterday. He was absolutely fit, but we couldn’t meet him that day as he said… https://t.co/Qw6BkMQ5c9 pic.twitter.com/h4TPKxGFbr
— ANI (@ANI) October 26, 2025
12:34 PM, 26-Oct-2025
कई सेलेब्स अंतिम दर्शन करने पहुंचे
इसके अलावा अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, सुप्रिया पाठक, पंकज कपूर, जमनादास मजीठिया समेत कई सेलेब्स भी सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
12:31 PM, 26-Oct-2025
फिल्ममेकर डेविड धवन भी श्मशान घाट पहुंचे
सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए निर्देशक डेविड धवन भी श्मशान घाट पहुंचे हैं।
12:23 PM, 26-Oct-2025
श्मशान घाट पहुंचा पार्थिव शरीर
सतीश शाह के अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया है।
12:17 PM, 26-Oct-2025
अनंग देसाई भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे
शो खिचड़ी के बाबूजी यानी अभिनेता अनंग देसाई भी अपने दोस्त सतीश शाह के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं।
12:13 PM, 26-Oct-2025
दोस्त को विदा करने पहुंचे नसीरुद्दीन शाह
सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए उनके दोस्त और दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी पहुंचे।
12:10 PM, 26-Oct-2025
ऑनस्क्रीन पत्नी और बेटा हुए भावुक
सतीश शाह के अंतिम संस्कार में पहुंचीं रत्ना पाठक शाह और सुमित राघवन भी काफी भावुक नजर आए।