• Sat. Jan 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Saudi Arabia Mother Doctoral Degree,नौकरी, बिजनेस और पढ़ाई… सऊदी में 19 बच्चों की मां ने हासिल की डॉक्टरेट डिग्री, बताया कैसे किया कमाल, दुनिया में चर्चा – saudi arabia hamda al ruwaili mother of 19 children gets doctoral degree

Byadmin

Jan 18, 2025


रियाद: सऊदी अरब की 40 वर्ष की महिला हम्दा अल रुवैली ने डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है। हम्दा को इस महीने के शुरू में डिग्री मिली है, जिस पर दुनियाभर में बात हो रही है। इसकी वजह ये है कि हम्दा 19 बच्चों की मां हैं, उनके 10 बेटे और 9 बेटियां हैं। उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश करते हुए पढ़ाई की है और डॉक्टरेट की डिग्री पाई है। बच्चों को पालने और पढ़ाई के साथ-साथ वह नौकरी भी करती हैं और ई-कॉमर्स का काम भी संभालती हैं। ये उनकी डिग्री को और भी खास बनाता है। हम्दा की इन सब कामों के बीच संतुलन साधने और अपना सपना पूरा करने लिए तारीफ हो रही है।गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हम्दा के लिए अपनी पढ़ाई, काम और बच्चों की परवरिश के बीच संतुलन बनाना एक चुनौती थी लेकिन उन्होंने योजना बनाकर और परिवार के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है। मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी करने वाली हम्दा ने बच्चों को पालते हुए ही पहले बैचलर, मास्टर और डॉक्टरेट किया है। अब वह अपनी डॉक्टरेट थीसिस पर आगे काम कर रही हैं।

मैं हमेशा प्लान बनाकर काम करती हूं: हम्दा

हम्दा कहती हैं, ‘मैं दिन के समय काम और बच्चों की देखभाल करती हैं। रात में अपने व्यवसाय और पढ़ाई पर ध्यान देती हैं। मेरा मानना है कि योजना और व्यवस्थित तरीके से बढ़ना सफलता की कुंजी है। मुझे अव्यवस्था और बेतरतीबी पसंद नहीं है। इसलिए मैं हमेशा अपने दिन की सावधानीपूर्वक योजना बनाती हूं और उस पर आगे बढ़ती हूं।’

हम्दा मानती हैं कि इतने सारे बच्चों की परवरिश करना निश्चित रूप से एक बड़ी चुनौती थी। इस चुनौती का सामना करने के लिए हमदा ने अपने शिक्षकों से प्रेरणा ली। उनका कहना है कि इतने सारे बच्चों की परवरिश में मेरा आदर्श वह शिक्षक है, जो छात्रों से भरी कक्षा चलाता है। मेरे लिए एक बच्चे की परवरिश करना 10 बच्चों की परवरिश करने जैसा है।

हम्दा का कहना है कि उनको अपने बच्चों पर गर्व है, जो पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके सभी बच्चों के अंक 94 फीसदी से अधिक हैं और कुछ ने तो 100% अंक भी प्राप्त किए हैं। उनकी एक बेटी हाई स्कूल में पढ़ती है, जो बहुत प्रतिभाशाली है। उनकी बेटी को रियाद में किंग अब्दुलअजीज सेंटर फॉर द गिफ्टेड से भी इनाम मिला है।

By admin