• Thu. Jan 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा केस में MLA प्रीतम लोधी का बड़ा दावा, कहा- कक्का की कक्को सब बताएंगी – gwalior news ex rto saurabh sharma case bjp mla preetam lodhi target ex mla and big statement said kakko will tell everything

Byadmin

Jan 9, 2025


ग्वालियरः परिवहन विभाग में घोटाला कर काली कमाई से धन कुबेर बने सौरभ शर्मा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा से जुड़े हर एंगल पर बखिया उधेड़ रही है। वहीं, अब इस मामले में राजनीतिक रुख लेना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में शिवपुरी के पिछोर से विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, शिवपुरी जिले के विधायक प्रीतम लोधी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने सौरभ शर्मा का नाता पूर्व पिछोर विधायक से जोड़ दिया है। उनका कहना है कि सौरभ शर्मा का अगर डीएनए करवाया जाए तब असली राज का खुलासा होगा। साथ ही कहा कि मैं अभी अपना मुंह नहीं खोल रहा हूं क्योंकि मैं किसी भी जांच एजेंसी के बीच में बाधा नहीं बनना चाहता।

धीरे बोलो नहीं तो कक्का विदेश भाग जाएगा

मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि सौरभ शर्मा पर लगाए गए आप सही है। ईडी इसकी जांच कर रही है जांच में थोड़ा समय लगेगा। समय आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बेचारी 20 साल से जो हमारी कक्को बैठी हुई हैं। उसके हृदय से पूछिए कि उसके ऊपर क्या गुजरी है। वो भी एक लाड़ली बहन है, वो किसी की मां है, किसी की पत्नी है। उनसे भी आप पूछेंगे तो वो सब बता देंगी कि उसका घर उजाड़ा है। कक्को के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि कक्का की कक्को। उन्होंने कहा कि धीरे से बोलो नहीं तो कक्का भाग जाएगा, विदेश चला जाएगा कक्का सुन लेगा तो।

पूर्व विधायक पर लगाए आरोप

विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि मेरा आरोप ये है कि बीते 30 सालों में इन्होंने जो माल इकट्ठा किया है जो गबन किए हैं। रेत के, पत्थर के, तेंदू पत्ता के, शराब के, बैरियल के, कसीनों के। उन्होंने कहा कि अभी एक योजना चल रही है 25 करोड़ तो उसी में खा गए हैं। ये सब पूर्व विधायक द्वारा किया गए हैं जो कि पिछोर से थे।

डीएनए जांच को लेकर क्या बोले विधायक

डीएनए की बात को लेकर प्रीतम सिंह ने कहा कि अगर ये हो जाएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने, कहा कि कुछ बातें छुपी रहने दो नहीं तो फिर सऊदी अरब तो कोई अमेरिका भाग जाएगा। फिर तुम लोग खड़े रह जाओगे। माल दफन हो जायेगा। अभी जांच चलने दो क्योंकि अपन ईडी की जांच में बाधा नहीं बनना चाहते हैं।

By admin