• Wed. Sep 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

School Closed: Check List Of States Where Schools Remain Shut Due To Heavy Rain On 3 September – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 2, 2025


School Closed on 3 September: उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सुरक्षा कारणों से कई राज्यों में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शिमला, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड और हरियाणा के झज्जर, यूपी के कई जिलों में 3 सितंबर 2025 को सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, कुछ स्थानों पर स्कूल बंद रखने का आदेश विशेष स्थानीय स्कूलों के लिए हो सकता है। इसलिए छुट्टी के संबंध में एक बार अपने विद्यालय से संपर्क जरूर करें।

loader

Trending Videos

School Holiday in Shimla: भारी बारिश व भूस्खलन की वजह से शैक्षणिक संस्थान बंद

शिमला प्रशासन ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। इन्हीं हालात को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने 3 सितंबर 2025 (बुधवार) को पूरे जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। हालांकि, शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मचारियों को उपस्थित होने से छूट दी गई है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हों।

School Closed In Ghaziabad: गाजियाबाद में सभी स्कूल बंद

गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि 3 सितंबर को कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

School Closed In Gautam Buddha Nagar:  नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश

गौतमबुद्धनगर जनपद में संचालित सभी बोर्ड के स्कूल अत्यधिक वर्षा के कारण कल बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर बारिश को देखते हुए छुट्टी करने का निर्देश जारी किया है। जनपद के चारों ब्लॉक में परिषदीय, राजकीय,सहायता प्राप्त सीबीएसईआईसीएसई के साथ अन्य बोर्ड के नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल में बुधवार को अवकाश घोषित रहेगा।

By admin