• Tue. Aug 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Security Tightened In The State On Jammu And Kashmir Reorganization Day – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 5, 2025


पुलिस ने चिनाब घाटी के डोडा, किश्तवाड़ व रामबन और पीर पंजाल के राजोरी, पुंछ व शोपियां जिलों के संवेदनशील इलाकों को सील कर दिया है। इन जगहों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मंगलवार को इन जिलों में तमाम नाकों पर आने जाने वालों से पूछताछ होगी।


Security tightened in the state on Jammu and Kashmir Reorganization Day

जम्मू कश्मीर सुरक्षाबल
– फोटो : बसित जरगर



विस्तार


अनुच्छेद 370 खत्म हुए मंगलवार को छह साल पूरे हो जाएंगे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई आयोजन होंगे। इसे देखते हुए पूरे जम्मू संभाग में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। खुफिया एजेंसियों की तरफ से माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर है। वहीं कश्मीर में संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट है।

loader

Trending Videos

By admin