पुलिस ने चिनाब घाटी के डोडा, किश्तवाड़ व रामबन और पीर पंजाल के राजोरी, पुंछ व शोपियां जिलों के संवेदनशील इलाकों को सील कर दिया है। इन जगहों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मंगलवार को इन जिलों में तमाम नाकों पर आने जाने वालों से पूछताछ होगी।

जम्मू कश्मीर सुरक्षाबल
– फोटो : बसित जरगर