• Sat. Feb 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Sensex: Share Market में गिरावट से निवेशकों में घबराहट, SIP रोकें या पैसा निकाल लें?

Byadmin

Feb 19, 2025


निवेशक (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय शेयर बाज़ारों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है, कई साल के बाद गिरावट का दौर इतना लंबा चला है.

कुछ महीने पहले तक बाज़ार में निवेश पर हज़ारों, लाखों के मुनाफ़े के बात करने वाले कई एक्सपर्ट के सुर अब बदलने लगे हैं. सोशल मीडिया पर ‘करोड़पति-अरबपति बनाने का नुस्खा’ बताने वाली रील्स भी स्क्रॉल करते हुए कम सी नज़र आने लगी हैं.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सितंबर 2024 में करीब 86 हजार के स्तर तक पहुंच गया था. अब यह 76,000 के आस-पास कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स में आई गिरावट के कारण सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के माध्यम से बाज़ार में पैसा लगाने वाले म्यूचुअल फंड निवेशक चिंतित हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस समय एसआईपी को रोक दें या फिर इससे अपना पूरा पैसा निकला लें.

By admin