• Sat. Jan 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Sharab Ghotala: कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर ई़डी का बड़ा खुलासा, शराब घोटाले को लेकर खोला राज, बताया क्यों अरेस्ट हुए पूर्व मंत्री – sharab ghotala ed claims kawasi lakhma did nothing to stop liquor scam in chhattisgarh

Byadmin

Jan 17, 2025


रायपुर: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर ईडी ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया है। ईडी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा- “छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने राज्य में पिछली सरकार के शासनकाल के दौरान हुए 2,100 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले को रोकने के लिए कुछ नहीं किया।” बता दें कि कवासी लखमा को जांच एजेंसी ने 15 जनवरी को राजधानी रायपुर में इस मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। अदालत ने उन्हें 21 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।कवासी लखमा कोंटा विधानसभा सीट से विधायक हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रह चुके हैं। कवासी लखमा के घर पर ईडी ने कार्रवाई की थी। जिसके बाद ईडी ने कहा था कि कवासी लखमा के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। 15 जनवरी को कवासी लखमा तीसरी बार पूछताछ के लिए पहुंचे थे।

क्या कहा ईडी ने

ईडी ने कहा, ‘‘कवासी लखमा को शराब घोटाले सहित आबकारी विभाग के पूरे मामलों की जानकारी थी, फिर भी उन्होंने अवैध और अनधिकृत संचालन को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने नीति परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके कारण छत्तीसगढ़ राज्य में एफएल-10ए लाइसेंस की शुरुआत हुई। छत्तीसगढ़ सरकार के एफएल-10ए लाइसेंस ने लाइसेंस धारकों को विदेशी शराब क्षेत्र में कमाई करने की अनुमति दी।”

ईडी ने कहा- लखमा शराब सिंडिकेट का एक अभिन्न अंग थे। कवासी लखमा को 2019 से 2022 के बीच हुए शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय में से कम से कम 2 करोड़ रुपये प्रति माह मिल रहे थे। एजेंसी ने दावा किया कि वह अचल संपत्तियों के निर्माण में लखमा द्वारा प्राप्त अपराध की आय के उपयोग से जुड़े साक्ष्य एकत्र करने में सफल रही। ईडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के परिणामस्वरूप राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों को अपराध की 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध आय प्राप्त हुई।

28 दिसंबर को की थी छापेमारी

ईडी ने 28 दिसंबर को रायपुर, सुकमा और धमतरी जिलों में पूर्व मंत्री और उनके बेटे की संपत्तियों पर छापेमारी की थी। इसके बाद उसने लखमा और उनके बेटे से पूछताछ की। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखमा को गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के निर्देशों पर काम करने का आरोप लगाया था। बघेल ने कहा था- केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है।

By admin