शार्दुल 6 ओवर में 6 विकेट ले चुके
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 में 6 ओवर डाले हैं और 6 विकेट लिए हैं। उनके पास पर्पल कैप भी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगा था कि आईपीएल के इस सीजन में खेल पाएंगे। इसके जवाब में शार्दुल ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो नहीं, लेकिन मैंने अपने प्लान बना लिए थे। मुझे आईपीएल में नहीं चुना गया तो मैं काउंटी क्रिकेट खेलने की भी योजना बना रहा था।’
जहीर खान ने शार्दुल को कॉल किया
शार्दुल ठाकुर ने आगे बताया कि जहीर खान की तरफ से रणजी ट्रॉफी के दौरान ही उन्हें कॉल गया था। शार्दुल ने कहा- जब मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था, तब जहीर खान ने मुझे फोन किया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि आपको रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया जा सकता है, इसलिए खुद को ऑफ न करें। अगर आपको रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया जाता है, खेलने का भी मौका मिलेगा।’
पिच से खुश नहीं शार्दुल ठाकुर
आईपीएल में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं और शार्दुल इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा- इस तरह के मैचों में गेंदबाजों को बहुत कम मिलता है, यहां तक कि पिछले गेम में भी मैंने कहा था कि पिचों को इस तरह से तैयार किया जाना चाहिए कि मुकाबला बराबरी का हो। इम्पैक्ट सब नियम के आने के साथ, अगर कोई टीम 240-250 रन बनाती है तो यह गेंदबाजों के साथ अन्याय है।