भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर दौरे पर आई अमेरिकी टीम के साथ दिन भर चली सकारात्मक चर्चा के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। दोनों पक्ष इस समझौते को जल्द और पारस्परिक रूप से लाभकारी रूप से संपन्न करने पर सहमत हुए। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 262.74 अंक बढ़कर 82,643.43 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 85.25 अंक बढ़कर 25,324.35 पर आ गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इटरनल पिछड़ते नजर आए। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को खरीदार बन गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 308.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘बाजार में चल रही तेजी सकारात्मक भावनाओं और बुनियादी बातों के मेल से प्रेरित है। बाजार को उम्मीद है कि भारत-अमेरिका के बीच नए सिरे से शुरू हुई व्यापार वार्ता एक समझौते पर पहुंचेगी, जिसके परिणामस्वरूप भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत दंडात्मक शुल्क वापस लिए जाएंगे। अगर उम्मीदें हकीकत में बदलती हैं, तो यह एक बड़ी सकारात्मक भावना होगी।’ उन्होंने कहा कि मूल रूप से जीएसटी सुधार से ऑटोमोबाइल की अगुवाई में मांग में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।
विजयकुमार ने कहा, ‘फेड द्वारा आज रात ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है। ब्याज दरों में कटौती से ज्यादा उभरते आर्थिक परिदृश्य और भविष्य में ब्याज दरों में बदलाव की दिशा पर फेड की टिप्पणी पर बाजार की नजर रहेगी।’
वाणिज्य मंत्रालय ने क्या कहा?
वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर दौरे पर आई अमेरिकी टीम के साथ दिन भर चली चर्चा सकारात्मक रही और दोनों पक्ष समझौते को जल्द और पारस्परिक रूप से लाभकारी बनाने के लिए प्रयास करने पर सहमत हुए। अमेरिकी अधिकारियों के साथ एक दिन की बैठक के बाद मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया।’
एशियाई-अमेरिकी बाजार और ब्रेंट क्रूड का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी कमजोर रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत गिरकर 68.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बीते दिन का हाल
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 594.95 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 82,380.69 पर बंद हुआ था। निफ्टी 169.90 अंक या 0.68 प्रतिशत चढ़कर 25,239.10 पर पहुंच गया था।